प्रयागराज में 3400 टीबी मरीजों में 2519 लिए जा चुके गोद

 प्रयागराज 21 जुलाई 2022 :  बुधवार को चाका ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बैंक ऑफ बड़ौदा ने 50 टीबी मरीजों को गोद लिया व उन्हें पोषाहार वितरित किया। पोषाहार किट दिए जाने के साथ-साथ टीबी मरीजों को अपने इलाज व पोषण से संबन्धित विषय पर विशेषज्ञों ने जागरूक किया। इस पोषाहार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अनिल कुमार (मण्डल प्रमुख,बीओबी) मौजूद रहे। 

डॉ हेमंत कुमार सिंह ने पोषाहार करते हुए टीबी मरीजों को कहा कि ‘पोषाहार किट में मूंगफली, चना, गुड़, सत्तू, गजक सहित कुछ सप्लीमेंट हैं, जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं। टीबी मरीजों की सतर्कता अच्छा खान-पान, समय पर दवा का सेवन संबन्धित समन्वय ही उन्हें व देश को टीबी मुक्त भारत बना सकता है। इसलिए दवा को बीच में न छोड़ें। शासन की ओर से हर विभाग को टीबी मरीजों को गोद लेने के लिए कहा गया है। इस संबंध में चाका ब्लॉक में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा ने आज 50 टीबी मरीजों को गोद लिया है।‘


पोषाहार वितरण कार्यक्रम में टीबी मरीजों को पब्लिक प्राइवेट समन्वयक आशीष सिंह ने पोषाहार वितरित किया। उन्होने कहा कि जनपद में कुल 3400 टीबी मरीजों को गोद लिया जाना है। इनका नि:शुल्क उपचार होने के साथ-साथ इन्हें पोषण के लिए 500 रुपये का पोषण भत्ता हर माह इनके खाते में भेजा जा रहा है। जनवरी से अभी तक 2519 टीबी मरीजों को गोद लिया जा चुका है। 


पोषण किट पाने वाली लाभार्थी सलोनी ने कहा कि ‘पोषण किट पाकर आज मैं बहुत खुश हूँ। मेरी उम्र 26 वर्ष है और मैं बीते दो माह से टीबी की दवा का नियमित सेवन कर रही हूँ। सरकार की ओर से इस मदद के लिए मैं धन्यवाद कहना चाहूंगी और मेरे जैसे बाकी जो भी टीबी मरीज हैं उनसे बस यही कहना चाहूंगी की दवा का कोर्स पूरा करें व अपने खानपान पर विशेष ध्यान दें।

Comments

Popular posts from this blog

लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविधालय के संयुक्त कुलसचिव संजय दिवाकर ने आखिरकार दांव पेंच लगा कर विश्वविद्यालय पर दबाव बना पुरानी पेंशन पाने का आदेश पारित कराया

हिंदू कर्मचारी का जबरन धर्मांतरण कर बनाया गया ईसाई, मामला दर्ज

MahaKumbh 2025: गुप्त नवरात्रि में माता शीतला पूजन, अन्न क्षेत्र और निःशुल्क चिकित्सा सेवा का भव्य आयोजन