पुरुष वर्ग परिवार नियोजन की पूर्ण व सही जानकारी रखें : डॉ. के.बी सिंह

 प्रयागराज :7 जुलाई 2022 :  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव के उपकेन्द्र (साजी, अयोध्या, रामगढ़, कूदर, भगेसर) पर 'मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन एन.एच.एम व सिप्सा तत्वधान में हुआ। जहां सभी उपकेन्द्रों के एएनएम, सीएचओ, आशा व आंगनबाड़ी मौजूद रहें। कार्यक्रम में परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी पर चर्चा की गयी।

कार्यक्रम में आशा अपने कार्य क्षेत्र से सम्मेलन में करीब 16 जोड़ों में नवविवाहित दम्पत्ति व 3 या 3 से अधिक बच्चों वाले दम्पत्ति और दो बच्चों के जन्म के बीच अन्तर वाले दम्पत्ति को लेकर 'मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन' कार्यक्रम स्थल पर पहुंची।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कोरावं के.बी सिंह ने कार्यक्रम के दौरान पुरुषों को परिवार नियोजन के उद्देश्य व उसके लाभ की जानकारी देते हुए संवेदीकृत किया। उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि परिवार कल्याण में पुरुष भी एक साथी की तरह आगे आयें और परिवार नियोजन में अपनी भूमिका को निभाएं | परिवार नियोजन के साधन को अपनाना पुरुषों के लिए ज्यादा आसान हैं |

बीसीपीएम महेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि 'मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन' कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले धनंजय सिंह, पंकज, विनय कुमार, सुनील कुमार तिवारी व नरेंद्र कुमार को ‘मिस्टर स्मार्ट’ के तौर पर चुना गया है व उन्हें पुरस्कृत किया गया है। 'मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन' के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जनपद के कोरांव ब्लॉक को चुना गया है। जहां परिवार नियोजन से जुड़ा यह जागरूकता कार्यक्रम ब्लॉक के सभी 20 उपकेन्द्रों पर 10 जुलाई तक चलेगा। हमारा प्रयास रहेगा की क्षेत्र के पुरुष वर्ग परिवार नियोजन की पूर्ण व सही जानकारी रखें।

कार्यक्रम में मौजूद विनय कुमार ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं। शादी के तीन साल बाद पहला बच्चा हुआ और दूसरा बच्चा उसके पांचवे साल बाद हुआ है। अब उन्हें तीसरे बच्चे की चाह नहीं है। उन्होने बताया कि पुरुष नसबंदी को लेकर मेरे मन के सारे भ्रम आज दूर हो गए हैं। और मैं जल्द ही नसबंदी भी करवा लूँगा |

Comments

Popular posts from this blog

लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविधालय के संयुक्त कुलसचिव संजय दिवाकर ने आखिरकार दांव पेंच लगा कर विश्वविद्यालय पर दबाव बना पुरानी पेंशन पाने का आदेश पारित कराया

हिंदू कर्मचारी का जबरन धर्मांतरण कर बनाया गया ईसाई, मामला दर्ज

MahaKumbh 2025: गुप्त नवरात्रि में माता शीतला पूजन, अन्न क्षेत्र और निःशुल्क चिकित्सा सेवा का भव्य आयोजन