विश्व जनसंख्या दिवस की तैयारी पूरी

 विश्व जनसंख्या दिवस की तैयारी पूरी 

11 जुलाई से होगा शुरू, दी जाएंगी परिवार कल्याण की सुविधा 


कौशाम्बी :  विश्व  जनसंख्या दिवस हर वर्ष 11 जुलाई को मनाया जाता है | इस अवसर पर लोगों को छोटे परिवार के बड़े फायदे के बारे में जागरूक किया जाता है l इस बार विश्व जनसंख्या दिवस पर 11 जुलाई को परिवार नियोजन परामर्श दिवस के रूप में भी मनाया जाएगा। इस अवसर पर लक्षित दंपति को परिवार नियोजन क्यों जरुरी है के बारे में जानकारी देने के साथ ही उन्हें परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के बारे में प्रेरित किया जाएगा। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुष्पेंद्र कुमार का l

परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. एच.पी मणि  ने बताया कि 11 जुलाई से आयोजित होने वाले परिवार नियोजन परामर्श दिवस को मनाने की तैयारियां चल रही हैं। l सभी सीएचसी, पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों ने 11 जुलाई को परिवार नियोजन परामर्श एवं आशा के जरिये दंपति संपर्क पखवाड़ा व सेवा प्रदायगी पखवाड़ा में परिवार नियोजन सेवाओं से संबंधित सभी तैयारियां की जा रही हैं | आशाओं अपने क्षेत्र में परिवार नियोजन परामर्श कर इच्छुक लाभार्थी का मोबिलाइजेशन, प्री- रजिस्ट्रेशन तथा स्वास्थ्य इकाई पर परिवार नियोजन सेवाएं दिया जाना सुनिश्चित करायेगी ।


डॉ. मणि ने बताया कि परामर्श दिवस पर नवविवाहित जोड़ों, एक वर्ष के अंदर उच्च जोखिम अवस्था में जिनका प्रसव हुआ हो ऐसी महिला, लक्षित दंपति जो दो बच्चों के जन्म के बीच अंतर रखना चाहते हैं, लक्षित दंपति जिनका परिवार पूरा हो गया है ऐसे लोगों को परिवार नियोजन परामर्श केंद्र में उनके अनुकूल परिवार नियोजन का साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।


डॉ  मणि ने बताया कि सभी आशाओं की जिम्मेदारी होगी कि वह परिवार नियोजन परामर्श दिवस पर लक्षित दम्पति को केंद्र तक लेकर आएं। उन्होंने बताया 11 जुलाई को  विश्व जनसंख्या पखवाड़े का शुभारम्भ संयुक्त जिला चिकित्सालय से जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा। 


यह हैं लक्ष्य दंपति-


– विगत एक वर्ष के नवविवाहित जोड़े


– विगत एक वर्ष में उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) वाली महिला जिनका प्रसव हुआ हो


– लक्षित दंपति जो दो बच्चों के जन्म के बीच अंतर रखना चाहते हों


– लक्षित दंपति जिनका परिवार पूरा हो गया हो


 परिवार नियोजन एवं सामग्री प्रबंधक देव प्रकाश यादव ने बताया कि जिले के समस्त हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर के साथ ही सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन परामर्श दिवस तथा विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जायेगा l

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम