टीबी मरीजो का सही और पूरा इलाज- डॉ झा

टीबी चैंपियन क्षय रोग के को खत्म करने में होंगे शामिल

 

कौशाम्बी 18 जुलाई 2022:  भारत को टीबी रोग मुक्त बनाने में लगातार काम किया जा रहा हैं इसी क्रम में टीबी को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके टीबी चैंपियन अब टीबी रोग के खिलाफ लड़ाई में शामिल होंगे। वह क्षय रोगियों और उनके परिवार के सदस्यों को दवा खाने के बारे में जागरुक करेंगे और उनकी काउंसलिंग करेंगे ताकि मरीज बीच में हतास न हों दवा का कोर्स पूरा करे और जल्द से जल्द स्वस्थ हो सकें।

 

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एस.के झा ने बताया कि ऐसे 5 टीबी चैंपियन को चिन्हित किया गया है, जो अपने उपचार के दौरान पूर्ण रूप से सजग रहें हैं। नियमित दवाएं ली हैं और नियमित जांच कराई है। अब यह टीबी चैंपियन जिले में उपचार ले रहे सभी क्षय रोगियों को टीबी उपचार, नियमित दवा व नियमित जाँच के बारे में संपूर्ण जानकारी देते हैं ।

वह क्षय रोगियों को बताएंगे कि टीबी से घबराने की जरूरत नहीं है, टीबी का उपचार पूरी तरह संभव है। नियमित दवा का सेवन, नियमित जाँच से उन्होंने टीबी को मात दी है। इसलिए सही से चिकित्सक की बातों का पालन करने और नियमित दवा खाने से टीबी को मात देकर स्वस्थ हो सकते हैं।

डीसीसी अभिषेक तिवारी ने बताया कि टीबी चैंपियन को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। और अब क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम को चैंपियन अपनी सेवाएं देंगे। उपचार ले रहे क्षय रोगियों को जाँच, स्क्रीनिंग, उपचार के बारे में जानकारी देंगे।

जिला पीपीएम समन्वयक अजीत मौर्या ने बताया कि टीबी चैंपियन क्षय रोगी के परिवार वालों की भी काउंसलिग कर जानकारी देते हैं कि किसी भी तरह के मानसिक दवाब में आकर उपचार को न छोड़ें, उपचार कराते रहें। पूर्ण उपचार लेकर टीबी को मात दें।

टी.बी चैम्पियन सुरेश मौर्या सिराथू का रहने वाला हूँ कुछ समय पहले मैं भी टीबी रोग से ग्रस्त था डॉ. ने ब्रेन टीबी होने की बात कही ही और मुझे पी.जी.आई तक गया लेकिन बाद में मुझे डॉट्स की दवाओं का कोर्स जनपद में ही शुरू कराया गया जिसके बाद मुझे काफी आराम मिल गया, मैंने अपना पूरा इलाज किया और मैं अब सभी को टीबी के लक्षण होने पर जाँच इलाज के लिए प्रेरित करता हूँ साथ ही इस  दौरान टीबी के मरीजो की देखभाल समय से और पूरा कोर्स हो इसके लिए पूर्ण प्रयास करता हूँ समय समय से उनकी काउंसलिंग करना उन्हें भावनात्मक सपोर्ट देना , यदि उन्हें कोई समस्या हो तो तुरंत सम्बंधित के पास ले जाकर समाधान भी करता हूँ |

 

की मैसेज : टीबी चैंपियन क्षय रोग के को खत्म करने में होंगे शामिल

सपोरटिव मैसेज : टीबी मरीजो का सही और पूरा इलाज

बयान : जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एस.के झा , डीसीसी अभिषेक तिवारी, टी.बी चैम्पियन सुरेश मौर्या, जिला पीपीएम समन्वयक अजीत मौर्या 

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम