प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले ‘मिस्टर स्मार्ट’ बने राकेश
प्रयागराज 9 जुलाई 2022 : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव के अधीक्षक डॉ केबी सिंह के नेतृत्व में उपकेंद्र (रामपुर कला,पथरताल, रोंगा, पंवारी, चंदापुर, मुरलीपुर) में 'मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 19 विवाहित जोड़े उपस्थित रहे। जहां पुरुषों व महिलाओं के बीच डॉ महेंद्र सिंह ने परिवार नियोजन से जुड़े सामान्य सवालों पर प्रश्नोत्तरी क्विज कराया। पाँच से ज्यादा सवालों का सही जवाब देने वाले पुरुषों को ‘मिस्टर स्मार्ट’ के तौर पर चुना।
कार्यक्रम का संचालन बीसीपीएम महेंद्र कुमार सोनकर के दिशानिर्देशन में हुआ। जहां सभी उपकेन्द्रों के एएनएम, सीएचओ, आशा व आंगनबाड़ी मौजूद व टीएसयू से मुकेश श्रीवास्तव, आई पाश से जय सिंह उपस्थित रहें। क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने भी सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी पर चर्चा हुई व चिकित्सकों ने परिवार नियोजन के उद्देश्य व उसके लाभ की जानकारी देते हुए विवाहित जोड़ों को संवेदीकृत किया।
बीसीपीएम महेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि 'मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन' कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले राकेश प्रथम स्थान पर रहे, धर्मेंद्र दूसरे व राम नारायण तीसरे व ज्ञान प्रकाश चौथे नंबर पर रहे वहीं संतराज ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। 19 विवाहित जोड़ों में ‘मिस्टर स्मार्ट’ के तौर पाँच विवाहित पुरुषों को चुना गया है।
कार्यक्रम में डॉ महेंद्र सिंह ने बताया कि 'मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन' के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जनपद के कोरांव ब्लॉक को चुना गया है। जहां परिवार नियोजन से जुड़ा यह जागरूकता कार्यक्रम ब्लॉक के सभी 20 उपकेन्द्रों पर 10 जुलाई तक चलेगा। सम्मेलन से जुड़े इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुरुष वर्ग को परिवार नियोजन की पूर्ण व सही जानकारी प्रदान करना है।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले ‘मिस्टर स्मार्ट’ राकेश ने बताया कि शादी के पाँच साल बाद उनका पहला बच्चा हुआ और दूसरा बच्चा वह अब तीन वर्ष बाद चाहते हैं। उन्होने बताया की पुरुष नसबंदी को लेकर मेरे मन के सारे भ्रम आज दूर हो गए हैं। ‘मिस्टर स्मार्ट’ का पद मिलने के बाद अब हमारी भी नैतिक ज़िम्मेदारी है की हम परिवार नियोजन की जानकारी को अपने मित्रों और संबंधियों के साथ भी साझा करें।
की मैसेज : मिस्टर स्मार्ट’ हुए पुरस्कृत ।
सपोरटिव मैसेज : मिस्टर स्मार्ट’ बने राकेश।
बयान: बीसीपीएम महेंद्र कुमार सोनकर, डॉ महेंद्र सिंह , लाभार्थी राकेश।
Comments
Post a Comment