आयत को पहली खुराक पिलाकर हुआ पोलियो अभियान का शुभारंभ

प्रयागराज 18 सितंबर 2022 : जिला महिला अस्पताल (डफरिन) में रविवार को मुख्य विकास अधिकारी सीपू गिरि ने आयत (उम्र 2 दिन) को पोलियो की पहली खुराक पिलाकर सघन पल्स पोलियो अभियानका शुभारंभ किया। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ नानक सरन ने गुलसफ़ा पत्नी आसिफ की बेटी (उम्र तीन दिन) को पोलियो की पहली खुराक पिलाई।

 

सीडीओ सीपू गिरि ने कहा कि भारत पोलियो मुक्त है, लेकिन पोलियो कुछ देशों में अभी भी है जो फिर लौट सकता है। इसलिए पाँच वर्ष तक का कोई भी बच्चा पोलियो के खुराक से वंचित न रहने पाए। इसके लिए शहरी क्षेत्र के सभासद व ग्रामीण इलाकों में ग्राम प्रधानों भी सहयोग करें।“ 

डॉ॰ नानक सरन ने कहा कि पोलियो एक संक्रामक रोग है जो पोलियो विषाणु से मुख्यत: छोटे बच्चों में होता है। यह बीमारी बच्चे के किसी भी अंग को जिदगी भर के लिए कमजोर या अपंग कर देती है। पोलियो लाइलाज है, क्योंकि इसका लकवापन ठीक नहीं होता है। दो बूंद पोलियो की खुराक बच्चे का जीवन करेगी सुरक्षित।

मरीज के परिजनों से पूछा स्वास्थ्य सेवाओं का हाल

अभियान का शुभारंभ करने के तुरंत बाद सीडीओ सीपू गिरि व सीएमओ ने चिकित्सालय में संचालित ऑक्सीज़न प्लांट का निरीक्षण करते हुए मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं को जानने के लिए वार्ड तक गए। वह नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (एसएनसीयू) में कंगारू मदर केयर (केएमसी) यूनिट, जेएसवाई (सर्जिकल) वार्ड में भर्ती नवजात शिशुओं के परिजनों से मिले व स्वास्थ्य सेवाओं पर बात की, इस पर मरीज के परिजनों की प्रतिक्रिया सीडीओ व सीएमओ के पूछे गए सवालों पर सतोषजनक रही।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ॰ तीरथ लाल ने बताया कि जनपद में 10लाख 74 हजार 570 घरों तक पहुंच कर सघन पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाना है। इसके लिए जनपद में कुल 2019 टीमें अभियान में लगी है। 60 मोबाइल टीमें अभियान के तहत मजदूरों के बच्चों को दवा पिलाने का काम की करेंगी। 57 ट्रांजिट टीमें लगाई गयी हैं। 10लाख 74 हजार 570 घरों तक पहुंच का लक्ष्य रखा गया है। जो बच्चे बूथ दिवस पर दवा पीने से छूट जाएंगे। उन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीमें 19 से 23 सितंबर (सोमवार से शुक्रवार) तक घर घर जाकर दवा पिलाएंगी। इसके बाद भी जो बच्चे छूट जाएंगे, उन्हें 26 सितंबर सोमवार को दवा पिलाई जाएगी।

अभियान के शुभारंभ के मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ॰ तीरथ लाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रावेन्द्र, डबल्यूएचओ के प्रतिनिधि व डफरिन सीएमएस डॉ॰ नीता साहू, डॉ॰ विवेक गौरव मातृका मंजू सिंह, एआरओ रवि गुप्ता, स्टाफ नर्स पुष्पावती, काजल, दुर्गावती, उमा दुबे व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविधालय के संयुक्त कुलसचिव संजय दिवाकर ने आखिरकार दांव पेंच लगा कर विश्वविद्यालय पर दबाव बना पुरानी पेंशन पाने का आदेश पारित कराया

हिंदू कर्मचारी का जबरन धर्मांतरण कर बनाया गया ईसाई, मामला दर्ज

MahaKumbh 2025: गुप्त नवरात्रि में माता शीतला पूजन, अन्न क्षेत्र और निःशुल्क चिकित्सा सेवा का भव्य आयोजन