विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

"बात करने से बात बनती है" की मुहिम को लोगों तक पहुंचाएं  :डॉ इशान्या राज

 

प्रयागराज :  10 सितंबर 2022 |  विश्वआत्महत्या रोकथाम दिवस परमोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय की नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ ईशान्या राज एवं मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट द्वारापीवीआर विनायक सिटी सेंटर में  एक दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl

 

मुहिम का शीर्षक रहा-"क्योंकि बात करने से बात बनती है"|  लोगों को अपनी समस्याओं पर खुलकर बात करने की जरुरत है, इसलिए झिझक को छोड़कर बात करें | कार्यक्रम के अंतर्गत पीवीआर के प्रांगण में  शिविर का आयोजन किया गया,  जहां लीगल एक्सपर्ट मोहम्मद हसन जैदी, जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के जज एवं शालिनी सिविल जज हाई कोर्ट जैसे विशेषज्ञों द्वारा  मेंटल हेल्थ केयर  एक्ट, 2017 के बारे में लोगों को जानकारी दी गयी|

 डॉ इंदु कनौजिया अधीक्षक,  मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय, डॉ पुष्पा पाल निर्देशिका एमजीएम हॉस्पिटल, झलवा डॉक्टर अनुराग वर्मा मनोचिकित्सक परामर्शदाता, मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ भी उपस्थित रहे | विशेषज्ञों द्वारा उपस्थित लोगों को मानसिक स्वास्थ्य  संबंधी परेशानियों के निराकरण के बारे में बताया गया| उन्होंने कहा कि  हर व्यक्ति की अलग परिस्थिति होती हैं और हर समस्या का हल भी अलग होता है | विशेषज्ञों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोग जो किसी भी परेशानी में थेऔर अभी तक बात नही कि थी उनके साथ चर्चा की गयीतथा मानसिक परेशानियों से ग्रसित लोगों को  संबंधित सुविधाएं प्रदान की गयींतथा मानसिक स्वास्थ्य हेतु इलाज के लिए उनको प्रेरित किया गयाl

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीके मिश्रा द्वारा प्रयागराज में आत्महत्या रोकथाम को लेकर किये जा रहे प्रयासों के बारे में  आम जनमानस को  विस्तार से बताया गया| नवयुवको  में आत्महत्या की बढ़ती प्रवृत्ति के बारे में बात की गयी|  शिविर में  डॉ प्रवीण , डॉ नागवेनि, अमित पांडे व टीम श्री सचिन सिंह व टीम श्री अभिनव पांडे व उनकी टीम के अनुराग  वैश्य एवं  मनीष मंगल पांडे  द्वारा डॉ ईशान्या राज के साथ मिलकर यूथ आईकॉन के रूप में बैनर पोस्टर के सहारे, मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के बारे में ,उसके इलाज के बारे में बताया गया | बैनर और पोस्टर के सहारे मानसिक स्वास्थ संबंधी कथनों को साझा किया गयाl कार्यक्रम के   विशिष्ट अतिथि हर्षवर्धन वाजपेई ,विधायक शहर उत्तरी रहे| उन्होंनेप्रयागराज के लोगों को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों व इलाज को लेकर आ  रही दिक्कतों को जाना और कहा किसरकार की तरफ से इसमें बदलाव लाने के लिए तथा गांव के स्तर तक मानसिक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए हर संभावित कोशिशों पर अमल की जायेगी |

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम