राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

प्रयागराज : बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग बेहद सचेत है। घर से आंगनबाड़ी व स्कूल तक सरकार बच्चों की ट्रैकिंग कर कुपोषण मुक्त जनपद बनाने के प्रति संकल्पबद्ध है। यह कहना है जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह का। वह मंगलवार को एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। कार्यशाला में सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोलने और शून्य से पाँच वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड बनवाने व कुपोषण मुक्त जनपद बनाने संबंधी गतिविधियों को गति देने पर चर्चा की गई। यह आयोजन बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग और प्रधान डाकघर के संयुक्त प्रयास से किया गया।

राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत कार्यक्रम में डाक विभाग के निदेशक, भारतीय डाक सेवा परिक्षेत्र प्रयागराज गौरव श्रीवास्तव व जिला कार्यक्र्म अधिकारी दिनेश सिंह ने कुपोषण मुक्त जनपद बनाए जाने के क्रम में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास पर चर्चा की। कार्यक्र्म में राज्यस्तरीय प्रशिक्षक के तौर पर यूनिसेफ की डॉ॰ कंचन श्रीवास्तव, देवेंद्र व अरुण सिंह ने सैम-मैम बच्चों की स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन व पोषण ट्रैकर पर डेटा फीडिंग से संबन्धित जानकारी दी ।

जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह ने कहा कि बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से सचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों का आधार कार्ड बनाने मे डाक विभाग को सहयोग करेगी। जिसमे डाक विभाग के जरिये लगाए जा रहे शिविर मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने लाभार्थी को लेकर आएगी और आधार कार्ड बनाने मे मदद करेगी। इस संयुक्त प्रयास से अब तक जनपद के 29 प्रतिशत शून्य से पाँच वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड बनाया जा चुका है। हमारा प्रयास है जल्द से जल्द हम सभी बच्चों का आधार कार्ड बनाकर यह संख्या सौ प्रतिशत तक ले जाएँ ताकि सभी बच्चों का आधार कार्ड बन जाने से इनके लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन्हें आसानी से मिल सके। इसके लिए डाक विभाग मे कार्यरत कर्मचारियों को आधार कार्ड बनवाने के आवेदन से लेकर उसे बनाने तक की प्रक्रिया के बारे में प्रशिक्षित किया गया है।

कार्यक्रम में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के सीडीपीओ और मुख्य सेविकाओं को प्रधान डाकघर के निदेशक गौरव श्रीवास्तव के नेतृत्व में सभी कर्मचारियों व अधिकारियों ने प्रतिभाग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के सभी सीडीपीओ व सेविकाओं ने प्रतिभाग किया।


Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम