कानपुर विजन-2047 के अभियान को गति देने की तैयारी में कानपुर विकास प्राधिकरण, विचार विमर्श संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

लखनऊ : आज दिनांक 06.12.2022 को न्यू पवेलियन ग्रीन पार्क स्टेडियम के प्रथम तल स्थित हाल में कानपुर विजन-2047 को लेकर कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा इनोवेशन एण्ड स्टार्टअप तथा अर्बन डेवलपमेण्ट क्षेत्र के जुड़े हुए विशषज्ञों के साथ डा० राजशेखर आयुक्त कानपुर मण्डल की अध्यक्षता में विचार विमर्श संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आजादी के 100 साल के बाद का कानपुर (1947-2047) का स्वरूप किस प्रकार का होगा. इस बिन्दु पर प्रदेश स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा नवप्रयोग/नियोजन/ आवास/उद्योग/निर्माण/विकास / तकनीकी आदि क्षेत्र के विशषज्ञों के द्वारा उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग कर कानपुर विजन-2047 के अभियान को गति एवं स्वरूप प्रदान किये जाने हेतु गहन विचार विमर्श करते हुए अपना अमूल्य सुझाव दिया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से दो विषयों पर चर्चा की गयी-.

1. हाउसिंग ऍण्ड अर्बन डेवलपमेन्ट

2. इनोवेशन एण्ड स्टॉटअप


उक्त बिन्दुओं पर चर्चा किये जाने हेतु कानपुर एवं लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यशील उद्यमियों एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के पैनल बनाते हुए विचार विमर्श एवं संवाद आयोजित कराया गया संवादा कार्यक्रम को निम्नवत चार पैनल में विभक्त किया गया-

1. डेवलपमेन्ट आफ हाउसिंग सेक्टर ऍण्ड डब्लूए 2. अर्बन डेवलमेण्ट आफ अंदर रियल स्टेट / इन्फास्टक्चर

3. इनोवेशन एण्ड स्टार्टअप इन द एरिया आफ टेक्नोलाजी 4. इनोवेशन एण्ड स्टार्टअप इन अदर एरियास

उपरोक्त पैनल में आई०आई०टी० कानपुर इन्डस्टीक्सी जेसीआई

आर्किटेक एसोसेसियन इत्यादि क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा अपना सुझाव दिया गया। कानपुर 2047 कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को सम्बोधित करते हुए उपाध्यक्ष श्री अरविंद सिंह द्वारा कहा गया कि कानपुर विकास प्राधिकरण कानपुर के चौमुखी विकास हेतु सतत प्रयत्नशील है कानपुर को राज्य राजधानी क्षेत्र (एस०सी०आर०) के रूप में विकसित किये जाने के प्रस्ताव को राज्य सरकार द्वारा स्वीकार किया जा चुका है तथा इस हेतु अधिनियम बनाया जा रहा है गंगाबैराज से बिठूर क्षेत्र में शीघ्र ही लगभग 153.00 हेक्टेयर में न्यू कानपुर सिटी योजना लाई जा रही है इसके अतिरिक्त चकेरी क्षेत्र में भी विकास कार्य पर जोर दिया जा रहा है। उपाध्यक्ष महोदय के नेतृत्व में कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा आई०आई०टी० कानपुर के साथ मिल कर प्रदेश सर्वप्रथम टी०डी०आ (टान्सपरेबल डेवलपमेन्ट राइट्स) पर कार्य किया जा रहा है।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डा० रहीश सिंह मीडिया सलाहकार मा० मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 सरकार द्वारा कहा गया कि पिछले पाँच वर्षों मे मा० मुख्यमंत्री जी 3000 के नेतृत्व में जिस प्रकार से वैल्यू एडिसन हुआ है उससे प्रदेश विभाक्त राज्य की श्रेणी से निकलकर देश की तीव्र प्रगतिशील अर्थव्यवस्था को छू रहा है।

कानपुर विजन 2047 कार्यक्रम मे आयुक्त कानपुर मण्डल डा० राजशेखर, द्वारा सम्बोधित करते हुए सिटेलाइट टाउनशिप विकसित किये जाने जोर दिया गया, जो सेल्फ सफीशिएन्ट एवं सेल्फ सस्टेनेबिल हो। आयुक्त महोदय द्वारा यह भी कहा गया कि इस कार्यक्रम मे आये हुए अतिथियों द्वारा जो भी विचार व सुझाव दिए गये है उनका परीक्षण करते हुए सर्वोत्तम सुझाव को कानपुर विजन-2047 का डाफ्ट प्लान तैयार करते समय अमल में लाया जाएगा। साथ ही कानपुर विजन -2047 के दृष्टिगत किये जा रहे कार्यों का प्रत्येक पाँच वर्ष पर मूल्यांकन एवं समीक्षा की जाएगी जिससे विकास को गति प्रदान की जाएगी।

उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले कुछ अतिथियों द्वारा अपने विचार व्यक्त

किये गये जो निम्नवत है-

होटल लैण्ड मार्क के प्रतिनिधि श्री विकास मल्होत्रा द्वारा कहा गया कि कानपुर का चौमुखी विकास किया जाना उचित होगा इसके लिए प्रत्येक 5 वर्ष पर शहर के सभी क्षेत्रों में न्यू कानपुर शिटी योजना लान्च की जानी चाहिए जिसमें आवास के साथ-साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, चिकित्सा, औद्योगिक, मनोरंजन आदि की समस्त सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए जिससे कि उन क्षेत्रों में अध्यासित लोगो को शहर में ना आना पड़े। 

मर्चेन्ट चैम्बर के प्रसिडेन्ट श्री अतुल कनोडिया के द्वारा कहा गया कि कानपुर 2047 के इस 25 वर्ष के विजन को पाँच-पाँच ब्लाक में विभाजित कर दिया जाए तो हमें छोटे-छोटे लक्ष्य की प्राप्ति में आसानी होगी।

उक्त के अतिरिक्त यह भी अत्यन्त हर्ष का विषय है कि भारत सरकार द्वारा पूरे देश में विभिन्न प्रदेशों से 07 बेस्ट प्रेक्टिसेस की लिस्ट में चिन्हित किया गया है जिसमें उत्तरप्रदेश से "ब्लाक चेन बेस्ड ट्रेडिंग पोर्टल फार कैप्चरिंग टी०डी०आर० स्टेटस को चयनित किया गया है जिसे उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण श्री अरविंद सिंह के मार्ग निर्देशन में सर्वप्रथम कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा लागू किया गया है इस सम्बन्ध में प्रजेन्टेशन हेतु उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण श्री अरविन्द सिंह जी को अमंत्रित किया गया है।

कार्यक्रम में श्री के0के0 सिंह निदेशक चिडियाघर कानपुर, श्री संजय चौरसिया अपर आयुक्त इनकम टैक्स श्री आशुतोष सिंह डिप्टी सी०टी०एम० रेलवे श्री पी०पी० मीना एडिस्नल सी०ई०ओ०. श्री आर0 के गुप्ता आयकर आयुक्त, डा० रहीश सिंह मीडिया सलाहकार मा० मुख्यमंत्री उ०प्र० श्री शिवशरणप्पा जी०एन० नगर आयुक्त कानपुर श्री अरविन्द सिंह उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण, श्री अरविन्द मिश्रा जिला जल परिवार न्यायालय कानपुर सुधीर कुमार सी०डी०ओ० कानपुर नगर, मिस सौम्या पाण्डेय सी०डी०ओ० कानपुर देहात् सहित कानपुर मेटो एन०एच०९०आई० आई०आई०टी० कानपुर शिक्षा, चिकित्सा उद्योग, पत्रकारिता नियोजन, निर्माण, महिला संगठन, समाज सेवी, अध्यात्म, जगत आदि क्षेत्रों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग कर अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए गये।


Comments

Popular posts from this blog

लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविधालय के संयुक्त कुलसचिव संजय दिवाकर ने आखिरकार दांव पेंच लगा कर विश्वविद्यालय पर दबाव बना पुरानी पेंशन पाने का आदेश पारित कराया

हिंदू कर्मचारी का जबरन धर्मांतरण कर बनाया गया ईसाई, मामला दर्ज

MahaKumbh 2025: गुप्त नवरात्रि में माता शीतला पूजन, अन्न क्षेत्र और निःशुल्क चिकित्सा सेवा का भव्य आयोजन