लखनऊ लिटफेस्ट, मेटाफर में लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की शिक्षिका डॉ अलका सिंह महिला सशक्तिकरण, साहित्य रचनाओं में महिला संवाद एवं उनसे जुड़े मुद्दों पर पर करेंगी चर्चा

लखनऊ : इन दिनों राजधानी लखनऊ में साहित्य, संस्कृती और सामाजिक पहुलुओं को उजागर करता साहित्य महोत्सव, मेटाफर, साहित्य और कला प्रेमियों के उत्साह के आयोजन का विशिष्ट पहचान बना हुआ है। यह सोशल मीडिया का भी आकर्षण बना हुआ है।

इसी मेटाफर में 17 दिसम्बर दोपहर साढ़े तीन बजे राशी लाल , द इकोनॉमिस्ट ग्रुप से जुड़ी सम्पादक एवं पत्रकार, एवं देश, विदेश से शिरकत कर रहे साहित्य प्रेमियों के समक्ष उपस्थित होंगी लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की शिक्षिका डॉ अलका सिंह, जो साहित्य जगत के महिला संवादों और महिला सशक्तिकरण समेत कई संवदेनशील मुद्दों पर मुखर होंगी।



संयुक्त राष्ट्र संघ के मंच पर पहुंची अपनी पुस्तक "कलर्स ऑफ ब्लड" पर भी चर्चा करेंगी। रोचक जानकारी उपलब्ध कराते सूत्रों से यह भी बता दें कि इस लिटफेस्ट में लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो आर पी सिंह शिक्षा जगत से जुड़ी भावनाओं को अपने नाटकों एवं कविताओं के माध्यम से साझा करेंगे। 17 और 18 दिसंबर को लखनऊ के लेबुआ में आयोजित होने वाले इस साहित्य महोत्सव में भारतीय फिल्मों की पटकथा लिखने वाले लेखक जावेद अख़्तर, हिरोइन शबाना आज़मी, रेडियो जगत में चर्चित नाम मीनू खरे, आर्मी वेटरन कर्नल घोसाल, टी वी एक्ट्रेस सुष्मिता मुखर्जी समेत विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान रखने वाले कई नामचीन हस्तियां शामिल हो रही हैं। मेटाफर लिटफेस्ट की फाउंडर डायरेक्टर श्रीमती कनक रेखा चौहान है। यह इस साहित्य महोत्सव का दसवां साल है।




Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम