प्रयागराज में पुलिस मित्र के ने किया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

 प्रयागराज में “पुलिस मित्र”के द्वारा “स्वैच्छिक रक्तदान शिविर” का आयोजन काल्विन ब्लड बैंक प्रयागराज में किया गया । इस शिविर में प्रथम रक्तदान राखी (रक्तवीरांगना) द्वारा किया गया, ततपश्चात अन्य पुलिस मित्र के 26 से अधिक रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया ।

Police friend organized voluntary blood donation camp in Prayagraj



मास्क तथा सेनेटाइजर का प्रयोग कर सावधानी बरतते हुए रक्तदान

पुलिस मित्र के संरक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह आईजी रेंज प्रयागराज द्वारा 16 से अधिक बार रक्तदान हुआ है | जब जहा-जहाँ किसी भी मरीज को जरूरत पड़ी उन्होंने रक्तदान किया। आईजी प्रयागराज द्वारा अक्सर आमजन और पुलिस के जवानों से अपील की जाती है कि सभी 18 से 60 वर्ष तक का व्यक्ति रक्तदान करे, इससे कई व्यक्तिगत शरीर को फायदे होते है , साथ ही रक्तदान से कोई कमज़ोरी नही होती है | इस अवसर पर पुलिस मित्र से जुड़े समाजसेवी और पुलिस कर्मियों ने रक्तदान किया | जिसमें महिला समाजसेवी रवीना और राखी ने रक्तदान किया | इस शिविर में पुलिस मित्र द्वारा 25 यूनिट से अधिक रक्तदान किया गया | सभी के द्वारा सोशल डिस्टसिंग का पालन किया गया और मास्क तथा सेनेटाइजर का प्रयोग कर सावधानी बरतते हुए रक्तदान किया गया |

18 से अधिक राज्यो के विभिन्न संस्थाओं के सम्पर्क से रक्तदान

पुलिस मित्र की वेबसाइट www.policemitraa.org पर आमजन और पुलिस के जवानो के निवेदन लगातार प्राप्त हो रहे है, लेकिन वेरिफिकेशन करने के बाद ही केवल जरूरतमन्दों को ही रक्त दिया जा रहा है, अन्य सभी को जागरूक किया जा रहा है कि आप सवर्प्रथम स्वयं अपने मरीज के लिए ब्लड दे, उसके बाद आवश्यकता पड़ने पर पुलिस मित्र निश्चित रूप से मदद करेगी | “पुलिस मित्र” समूह आज उत्तर प्रदेश के साथ साथ भारत के 18 से अधिक राज्यो के विभिन्न संस्थाओं के सम्पर्क से रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रहा है |

पुलिस मित्र द्वारा अयोजित यह 10 वां शिविर था

पुलिस मित्र द्वारा अयोजित यह 10 वां शिविर था | इसके पूर्व 14 जून को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया था, जहा 59 लोगो ने रक्तदान किया था | इस पहल की शुरूआत 25 फरवरी 2017 को पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में तैनात आरक्षी आशीष कुमार मिश्र द्वारा किया गया था | आज के इस अवसर पर पुलिस मित्र के सक्रिय सदस्य कुँवर जी तिवारी, प्रवीण अग्रवाल, आशीष शुक्ला, विकास वर्मा, सन्तोष तिवारी एवं वरिष्ठ पत्रकार दिनेश शुक्ला भी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविधालय के संयुक्त कुलसचिव संजय दिवाकर ने आखिरकार दांव पेंच लगा कर विश्वविद्यालय पर दबाव बना पुरानी पेंशन पाने का आदेश पारित कराया

हिंदू कर्मचारी का जबरन धर्मांतरण कर बनाया गया ईसाई, मामला दर्ज

MahaKumbh 2025: गुप्त नवरात्रि में माता शीतला पूजन, अन्न क्षेत्र और निःशुल्क चिकित्सा सेवा का भव्य आयोजन