बच्चों के पोषण स्तर के सुधार के लिए शुरू हुआ वजन सप्ताह

 कौशांबी  : जनपद में से पोषण स्तर में सुधार करने हेतु कुपोषित बच्चों की पहचान के लिए वजन सप्ताह मनाया जा रहा है | देश को सशक्त बनाने के लिए सरकार ने नौनिहालों के पोषण स्तर पर विशेष ध्यान दिया है, जिला कार्यक्रम अधिकारी. सुरेश गुप्ता ने बताया की शासन के दिशा निर्देश के अनुसार जनपद में वजन सप्ताह मनाया जा रहा हैं वजन सप्ताह के अंतर्गत कुपोषण की सबसे गंभीर श्रेणी में सैम, मैम बच्चों को चिन्हित कर चिकित्सीय उपचार, परामर्श और उचित निर्देशन पोषित करना यही हमारा उदेश्य है |

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया जनपद में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सभी केंद्रों पर वजन सप्ताह 24 जून तक मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कोविड गतिविधियों में आंगनवाड़ी की व्यस्तता होने के कारण उनकी कार्य योजना में समन्वय स्थापित कर अलग-अलग दिन जनपद के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वजन सप्ताह मनाया जा रहा हैं ।

उन्होंने बताया कि संभव पोषण संवर्धन की ओर एक कदम" 17 जून से 2 अक्टूबर के मध्य जनपद में " नाम से यह अभियान चलाया जा रहा है | जिसमे पहले में वजन सप्ताह, गर्भवती पोषण, शिशु स्तनपान सप्ताह, गर्भावस्था प्रारंभ से 1000 दिन जैसे मुद्दों पर समुदाय में आंगनबाड़ी के माध्यम से जागरूकता की जाएगी |
इस दौरान वजन सप्ताह में चिन्हित किए गए सैम,मैम, गंभीर कम वजन बच्चों के लिए सघन समुदायिक गतिविधियां जैसे सप्ताहिक गृह भ्रमण स्वास्थ्य जांच, चिकित्सीय उपचार और कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भेजकर इलाज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उन्हें इस श्रेणी से बाहर लाने के लिए अभिभावकों को इसके महत्व के विषय व पोषक आहार देने के लिए आंगनवाड़ी द्वारा उचित मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम