जिले में खुशहाल परिवार दिवस का हुआ आयोजन

 प्रयागराज- जिले के सभी सामुदायिक व शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के साथ ही जिला महिला चिकित्सालय में वृहद स्तर पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया। इसमें विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए और परिवार नियोजन पर लोगों को परामर्श दिया गया।

सोमवार को खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और जिला महिला चिकित्सालय में किया गया। समुदाय में परिवार नियोजन को लेकर जागरूकता बढ़ाने के मकसद से आयोजित इस कार्यक्रम में लक्षित दम्पत्तियों को परिवार नियोजन से जुड़ी बातों पर जागरूक किया गयाI सी.एम.ओ. डॉ. प्रभाकर राय के निर्देशानुसार खुशहाल परिवार दिवस के वृहद आयोजन और पर्यवेक्षण के लिए सभी केन्द्रों के पर कार्यक्रम आयोजित हुए। पूरे कार्यक्रम का उद्देश्य मुख्य रूप से नव विवाहित दम्पत्ति, जटिल गर्भावस्था की प्रसूताएँ तथा तीन या तीन से अधिक बच्चों वाले योग्य दम्पत्तियों को परिवार नियोजन के साधनों से जोड़ना है।

परिवार कल्याण नोडल व ए.सी.एम.ओ. डॉ. सत्येन राय ने बताया कि कार्यक्रम से पहले ऐसी महिलाओं को चिन्हित किया गया है जिनमें गर्भावस्था की जटिलताएं हैं ताकि उन्हें उचित देखभाल दी जा सके। चिन्हित महिलाओं और नवविवाहित दम्पतित्यों को नई पहल किट भी दी जा रही है जो उन्हें परिवार नियोजन अपनाने के लिए सहायक होगी। जटिल गर्भावस्था की प्रसूताओं को जोखिम से बचाने के लिए उन्हें परिवार नियोजन के साधनों से जोड़ना बहुत ही आवश्यक है।

इस अवसर पर परिवार नियोजन लाजिस्टिक मैनेजर सचिन चौरसिया ने बताया कि नव विवाहित दम्पत्तियों को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में बास्केट ऑफ़ चॉइस के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। आशा कार्यकर्ता इसके लिए परामर्श सेवाएं भी दे रही हैं। परिवार नियोजन स्पेशलिस्ट मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस के अन्तर्गत दम्पत्तियों को परिवार नियोजन के साधनों से जोड़ा गया। इसमें नव दम्पत्तियों को नई पहल किट दी गई। इसके साथ ही 513-अंतरा,369 -छाया, 112 -माला एन, 5234 -कंडोम,27 पी.पी.आई.यू.सी.डी., 411 आई.यू.सी.डी. से लक्षित दम्पत्तियों को जोड़ा गया।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम