दिवंगत पुलिस कर्मचारियों के आश्रितों को नहीं मिली नियुक्ति,  लखनऊ में शुरू हुआ प्रदर्शन

  शहीद व दिवंगत पुलिस कर्मचारियों के आश्रितों ने किया लखनऊ में किया शांतिपूर्ण प्रदर्शन। जानिए सेवाकाल में दिवंगत पुलिस कर्मचारियों के आश्रितों ने नियुक्ति को लेकर सरकार के सामने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से साझा की अपनी राय।

                                                                                                                                          प्रेस विज्ञप्ति

उ०प्र० पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की सूचना/विज्ञप्ति संख्या: पीआरपीबी – एक-1-मृ० आ०( 17)/2019 दि० -अक्टूबर 11, 2019 मृतक आश्रित (नयी नियमावली से आच्छादित) 456 अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित कर मात्र 29 पद पर भर्ती प्रचलित कर दी गयी । और जब पुलिस मुख्यालय से इसी भर्ती से सम्बंधित सूचना के अधिकार के तहत प्रश्न किया गया कि कितने पदों पर भर्ती प्रचलित है ? तो जवाब में 456 पद बताया गया है। इस456पदों पर हमारी भर्ती होनी चाहिए। लेकिन विभाग हमारे साथ अन्याय पूर्ण व्यवहार करते हुए मात्र 29 पद दे रहा है ।

नोट:- (संलग्न RTI के प्रश्न 1 के उत्तर में उ०नि० ना०पु० पदों का विवरण प्रस्तुत है)

 जबकि इससे पूर्व के बैच को, 639अभ्यर्थी के सापेक्ष 442 पद प्रदान किये गए जो की कुल अभ्यर्थियों का 70% पद है ।अभी हमारा बैच प्रचलन में ही है, शारीरिक दक्षता परीक्षा का परिणाम भी घोषित नहीं हुआ था कि विभाग ने हमारे आगे के बैच की भी विज्ञप्ति प्रकाशित कर दी। उन्हें370अभ्यर्थियों के सापेक्ष 183 पद प्रदान किया गया जो कि कुल अभ्यर्थियों का लगभग 50% पद है इस प्रकार प्रार्थीगणके बैच (456 के सापेक्ष 29 पदअर्थात 6 प्रतिशतपद) के साथ ये भेदभाव किया गया ।

साथ ही साथ यह भी अवगत कराना है की इसी प्रकार के प्रकरण में (पूर्व में), वर्ष 2016 – 17 में दिवंगत / शहीद पुलिस कर्मचारियों के आश्रित उप नि० ना० पु० भर्ती में 105पदों पर भर्ती होनी तय थी । जिसे बाद में विभाग ने 56 नए पद सृजित कर सेवायोजित किया। इसी क्रम में वर्ष 2019 में मृ० आ० अग्नि शमन द्वितीय अधिकारी के 1 पद के सापेक्ष 6 अभ्यर्थियों की भर्ती प्रचलित थी । इस भर्ती में भी बाद में शारीरिकदक्षतापरीक्षामेंउत्तीर्णकुलचारअभ्यर्थियोंकेलिएअतिरिक्त 3 नए पद अधिसंख्य कर सभी को सेवायोजित किया जा चूका है ।इससे यह स्पष्ट है कि हमारे आगे के बैच को जो 183 पद दिए गए वो हमें मिलने चाहिए थे ।

यह भी अवगत कराना है की उत्तरप्रदेश पुलिस उप नि० एवं नि० सेवा नयी नियमावली –2015 के अनुसार, सीधी भर्ती का 5% पद मृतक आश्रितों हेतु आरक्षित किया गया है। संलग्न RTI केप्रश्न संख्या 2 के, उत्तर के  अनुसार, वर्तमान में 9027 पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया प्रचलित है तो इस भर्ती का 5% पद अर्थात 451पद मिलना नियम संगत एवं न्याय संगत होगा ।

श्रीमान जी तत्कालीन अपर गृह सचिव जी ने वर्ष 2017 में माननीय सर्वोच्च न्यायलय के समक्ष शपथ पत्र देकर अवगत कराया था कि उ०प्र०पु० में 11376 उप निरीक्षक ना० पु० सीधी भर्ती के पद रिक्त है जिसे हम प्रतिवर्ष 3200 की दर से वर्ष 2018 से 2021 तक पूर्ण रूप से भर देंगे। परन्तु अफ़सोस यह है कि इस 3200 के 5% पद को आवंटित करने में भी विभाग ने नियमों का पालन नहीं किया।

यह भी अवगत कराना है किमाननीयमुख्यमंत्रीजी के द्वारा पुलिस स्मृति दिवस पर दिनांक 21 oct 2020को उनकेसम्बोधन में कहा गया किउपनिरीक्षक के 566 पद मृतक आश्रित के लिए सृजित किये गये है ।इन पद मेंसे ही हमें कुछपददेनेकीकृपाकरें ।

उपरोक्तवर्णिततथ्योंकेआधारपरयहसुस्पष्टहैकियदिकिसीभीप्रकारसेप्रार्थीगणकोपदआवंटितकियाजाएफिरभीहमारेबैच 2018-2020 केमध्य 29 पदनहीबनेंगे,इससेअधिकहीहोंगे।

महोदय हम प्रार्थीगण का सादर निवेदन है किशहीद/दिवंगतकेआश्रितों को उप नि० ना० पु०  पद पर सेवायोजित करें।जिस बहादुरी के साथ हमारे परिवारजन प्रदेश की सेवा करते हुए शहीद हो गए । उनके आश्रित आज भी नौकरी के लिए दर–दर की ठोकर खा रहे हैं।इसकामुख्यकारणयहहैकिपूर्ववर्ती सरकार द्वारा किये गए पुलिस मृतकआश्रितउपनिरीक्षक सेवा संशोधन 2015 से मृतक आश्रित को नौकरी मिलने में 4 से 5 वर्ष लग जा रहे हैं ।और अधिकतर आश्रित इस संशोधित नियम के कारण सेवायोजन से वंचित हो जा रहे हैं। (विभागद्वाराकमपद देने के कारणजबकिपुलिसविभागमेंहजारोंपदउपनिरीक्षककेरिक्तपड़ेहैं)मृतक आश्रित शिक्षक नियमावली में हुए नए संशोधन  की तरह हमे भी पद न होने की स्थिति में अधिसंख्य पदों पर नियुक्ति देनेकीकृपाकरें।

अतःश्रीमानजीसे सविनय निवेदन है कि हम सभी मृतक आश्रितों की आर्थिक स्थिती व अन्य परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए उपरोक्त वर्णित एवं संलग्न दस्तावेजके अनुसार अधिसंख्य पद प्रदान करेंतथा जल्द भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करवाने की कृपा करें ।

--------हम सभी मृतक आश्रित जीवन पर्यन्त आपके आभारी रहेंगे--------

दिनांक……………………………                                                प्रार्थीगण

                                                       समस्त456 मृ०आ०उ०नि० अभ्यर्थी

क्र०स०मृ०आ० का नामशहीद/दिवंगतपिता/पति/माँ/भाई का नाम  मृत्यु वर्ष   गृह जनपदमोबाइल न०        हस्ताक्षर
1चन्दन कुमार रायस्व० रामजी राय2017बलिया7309292151 
2गौरव सिंहस्व० बब्बन सिंह2018बलिया9453199413 
3आशीष बहादुर सिंहस्व० हरिशंकर सिंह2017बलिया9452138132 
4विभासिंहशहीदअभिषेकप्रतापसिंह2016बलिया9140550713 
5रानीसिंहस्व.श्यामसुंदरसिंह2018आज़मगढ़9452824751 
6कृष्णकान्त पाण्डेयस्व०विनोदकुमार पाण्डेय2017आज़मगढ़945018 
7शशिकान्त यादवस्व० ब्रम्हस्वरूप यादव2018वाराणसी8858669194 

 

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम