युवाओं में दिख रहा उत्साह भारी संख्या में पहुँच रहे केंद्र

 कौशाबी : टीका लगवाने के लिए लोगों का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ महसूस हो रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पी.एन चतुर्वेदी ने बताया कि लोग टीकाकरण को लेकर उत्साहित दिख रहे हैं । जिले में आज वृहस्पतिवार को 12 केंद्रों पर 18 साल से 44 साल के 2,960 लोगो को टीके की पहली डोज दी गयी किया गया | साथ ही 40 केंद्रों पर सत्र लगाकर जिले के 45 वर्ष से अधिक आयु के 69,265 लोगो का टीकाकरण किया गया । (आकड़ा प्राप्त शाम 5 बजे तक का )


उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए आरोग्य सेतु एप एवं ऑनलाइन कोविन पोर्टल 2.0 पर अपना रजिस्ट्रेशन करके लाभार्थी इच्छुक दिनांक के लिए टीकाकरण की अपॉइंटमेंट ले सकता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी पात्र लाभार्थियों से अपील की है की कोरोना की दूसरी लहर से खुद को व समाज को सुरक्षित रखने के लिए अपने पास के टीकाकरण केन्द्र पर जाकर जल्द से जल्द अपना कोरोना टीकाकरण करवा लें | सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण पूरी तरह नि:शुल्क है।उन्होंने बताया कि टीकाकरण की दोनों डोज़ लें और कोरोना की दूसरी लहर से बचने के लिएकि कोरोना के नियमों का पालन करते रहे | मास्क, सैनीटाइज़र, सामाजिक दूरी का पालन ज़रूर करें।

सर्विलांस ऑफिसर यश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि जो लोग कोरोना संक्रमण से ग्रसित हैं वो टीकाकरण न कराये | चाहे उन्हें पहला डोज या दूसरा डोज ही क्यूँ न लगना हो | कोरोना से पूरी तरह ठीक होने के तीन महीने बाद ही टीकाकरण कराना होगा | उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए पंजीकरण अवश्य कराए, पंजीकरण 18 वर्ष से अधिक 44 वर्ष आयु के वर्ग के लिए भी अनिवार्य हैं । पंजीकरण केवल cowin.gov.in वेबसाइट पर आरोग्य सेतु एप के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकेगा। अब पंजीकरण अपने नजदीकी जनसुविधा केंद्र से भी करा सकते हैं |

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम