विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा करेगा परिवार कल्याण के लिए कई बेहतर उपाय

प्रयागराज : आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी, इस बार विश्व जनसंख्या दिवस की इस थीम पर जनपद में विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा चलाया जा रहा हैं | परिवार नियोजन के अंतर्गत आने वाले सभी दंपत्तियों को परिवार नियोजन के समस्त स्थाई एवं अस्थाई साधनों के बारे में परामर्श देकर उनको उनकी सुविधा एवं इच्छानुसार उसके साधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

परिवार कल्याण के नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सत्येन राय है कि कीजनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा की शुरूआत 11 जुलाई से  गई है, जो 31 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान आशा अपने-अपने कार्य क्षेत्र की आबादी में योग्य दंपति को चिन्हित करेंगी। योग्य दंपति यानि जिनको परिवार नियोजन के बारे में परामर्श की आवश्यकता है। चिन्हित दंपति को परिवार नियोजन के लिए बास्केट ऑफ चॉइस के बारे में बताया जायेगा।

इस दौरान जनपद के ब्लाक और गांव में मोबाईल पब्लिसिटी वैन से परिवार नियोजन का सन्देश जोर शोर से प्रचारित और प्रसारित किया जा रहा है। इस बार के कार्यक्रम में डिजिटल प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सएप, एसएमएस आदि की पूरी मदद ली जाएगी। साथ ही पात्र लाभार्थी को दो महीने के लिए गर्भनिरोधक गोली और कंडोम वितरित किया जाएगा। इस दौरान अंतरा और आई.यू.सी.डी को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। हर इच्छुक लाभार्थी के लिए पुरुष या महिला नसबंदी की पूर्व पंजीकरण की भी सुविधा की गई है।

जिला परिवार नियोजन एवं सामग्री प्रबंधक सचिन चौरसिया ने बताया कि विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के दौरान 11 जुलाई से 16 जुलाई तक कुल 144 महिला नसबंदी, 32 पुरुष नसबंदी की गयी साथ ही 870 आई.यू.सी.डी, 262 पी.पी.आई.यू.सी.डी, 726 अंतरा का लाभ लाभार्थियों को दिया गया हैं | साथ ही गावं समुदाय में आशा, एएनएम के द्वारा 32950 निरोध, 4198 माला एन कि गोली, 2463 छाया गोली, 1753 इमरजेंसी पिल के साथ लाभार्थियों को परिवार नियोजन के साधन देते हुए जागरूक किया गया। तथा उन्हें बताया कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा आगामी 31 जुलाई तक जारी रहेगा।
परिवार नियोजन विशेषज्ञ मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के दौरान आशा अपने-अपने कार्य क्षेत्र की आबादी में योग्य दंपति को चिन्हित करके लाभार्थियो को स्थाई व अस्थाई साधन के बारे में जागरूक करती हैं पखवाड़ा के दौरान हर जिले, ब्लाक और गांव में मोबाईल पब्लिसिटी वैन से परिवार नियोजन का सन्देश जोर शोर से प्रचारित और प्रसारित किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम