विश्व हेपेटाइटिस दिवस : सही खान पान से करे अपना बचाव

प्रयागराज : विश्व हेपेटाइटिस दिवस के उपलक्ष्य पर आज मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में प्रेसवार्ता की गयी | कार्यक्रम के सम्बन्ध में नोडल अधिकारी एवं जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. ए.के तिवारी ने पत्रकार बन्धुओं को संबोधित करते हुए बताया कि हेपेटाइटिस एक संक्रामक बीमारी हैं जो कि एक संक्रमित व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति को संक्रमित कर सकता हैं यह एच.आई.वी की तरह ही फैलता हैं | ये असुरक्षित यौन सम्बन्ध, एक इंजेक्शन ( सुई )का दोबारा प्रयोग, टैटो जैसे गतिविधियों के द्वारा फैलता हैं | उन्होंने बताया कि हेपेटाइटिस बी.सी काफी खतरनाक साबित होता हैं | और सही समय पर जानकारी हो जाने पर इलाज भी संभव हैं |

उन्होंने बताया कि जनपद में शिविर लगाकर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सी.एच.सी स्तर पर जाँच की गयी हैं | एवं सभी सी.एच,सी के हेपेटाइटिस केंद्र पर जाँच के लिए किट उपलब्ध करा दी गयी हैं | और शहरी क्षेत्र में अब इसकी जाँच एवं इलाज तेज बहादुर सप्रू बेली अस्पताल में एक माह से हेपेटाइटिस उपचार केंद्र स्थापित किया गया हैं जहाँ निशुल्क उपचार की सुविधा भी दी जा रहा हैं |
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्येन राय ने कहा एक व्यक्ति में हेपेटाइटिस के टीके की तीन डोज लेकर बीमारी से बचाव किया जा सकता हैं | उन्होंने कहा कि स्वास्थ के प्रति सचेत रहने की बहुत जरुरत हैं | वरिष्ठ डॉ. अनिल संतानी ने बताया कि हेपेटाइटिस एक गंभीर बीमारी हैं लेकिन सही समय से इसका इलाज भी संभव है सौ में से चार मरीज ही गंभीर स्थिति में आते हैं जिन्हें आगे चल कर लीवर ट्रांसप्लांट करना पड़ता हैं या फिर उन्हें कैंसर तक भी हो सकता हैं उन्होंने कहा कि यह एक संक्रामक बीमारी हैं जो गर्भवती महिला से उसके बच्चे को भी हो सकता है, उन्होंने कहा कि हमे हर बीमारी की तरह इसकी प्रति भी सचेत रहने की आवश्यकता हैं | ताकि स्थिति बिगड़ने ना पायें |

डॉ मंसूर अहमद बेली अस्पताल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नवजात 0-2 वर्ष तक को हेपेटाइटिस का टीका सरकार की तरफ से मुफ्त में दिया जाता है और दस वर्ष के बाद बूस्टर डोस भी दिया जा सकता हैं लेकिन बड़े व्यकियों प्राइवेट में जाकर टीका लगवा सकते हैं | उन्होंने बताया कि बेली के कमरा न. 33 में आकर वो डॉ, से परामर्श ले सकते हैं | डॉ. संजय बरनवाल संक्रामक रोग इंचार्ज ने बताया कि शिविर लगाकर हेपेटाइटिस की जाँच की जा रही हैं अभी तक 28 शिविर का आयोजन कर जाँच की जा रही हैं अधिक धनात्व वाले स्थानों पर शिविर का आयोज किया जाता हैं एक शिविर में 100 लोगों की जाँच की जाती हैं उन्होंने बताया कि नैनी जेल में 4 शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 7 मरीज मिले हैं | एवं जिला महिला अस्पताल डफरिन में माह जून में 3 पॉजेटिव केस मिले हैं |

हेपेटाइटिस के लक्षण

पीलिया, निरंतर बुखार, भूख न लगना,गहरे रंग का मूत्र, लीवर में दर्द |
जाँच एवं उपचार सुविधा
किसी भी व्यक्ति में ऐसे लक्षण हो तो तुरंत माँडल ट्रीटमेंट केंद्र (एम.टी.सी) तेज़ बहादुर सप्रू चिकित्सालय प्रयागराज एवं ग्रामीण क्षेत्रो में सी.एच,सी पर हेपेटाइटिस केंद्र पर जाँच के लिए संपर्क कर सकते हैं | उपचार हेतु एवं तेज बहादुर सप्रू बेली अस्पताल में हेपेटाइटिस उपचार केंद्र पर प्राप्त किया जा सकता हैं |
टोल फ्री नंबर 18001805145 पर संपर्क कर सकते हैं |

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम