प्रयागराज : ग्रामीण क्षेत्र का कोई बच्चा अब बाल श्रम करने के लिए मजबूर नहीं होगा, PGS ने शुरू की मुहिम

  

प्रयागराज :स्वास्थ शिक्षा व अन्य बुनियादी योजनाओं के लाभ से वंचित समुदाय के लोगों को अब भटकना नहीं पड़ेगा। शनिवार को ह्यूमन लिबर्टी नेटवर्क उत्तर-प्रदेश की सदस्य संस्था प्रगति ग्रामोद्योग एवं समाज कल्याण संस्थान के सभागार में मास्टर ट्रेनर के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा, जीपीडीपी व डीसीपीसी योजनाओं के बारे में उन्हें विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया गया। अब यह मास्टर ट्रेनर जनपद के 250 गांव में 5000 चैम्पियंस को प्रशिक्षित करेंगे। यह चैम्पियंस वंचित समुदाय को योजनाओं का लाभ दिलाकर सक्षम बनाएँगे। ताकि किसी परिवार का कोई बच्चा बाल श्रम करने के लिए मजबूर ना हो।

कार्यक्रम अधिकारी आकांक्षा श्रीवास्तव

इस संदर्भ में संस्था की कार्यक्रम अधिकारी आकांक्षा श्रीवास्तव ने बताया कि चयनित 5000 चैम्पियंस का प्रशिक्षण जुलाई माह के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद ये चैंपियन गांव के लोगों के शिक्षा, स्वास्थ, मनरेगा व बाल विकास आदि मुद्दों पर 1 अगस्त से सुचारू रूप से काम करना शुरू कर देंगे। आज प्रशिक्षण में जनपद के मेजा, कोरावं, जसरा, शंकरगढ़ व गंगापार के छः ब्लॉकों के मास्टर ट्रेनर मौजूद रहें।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम