बच्चो की शिक्षा एवं इलाज के कई अधिनियम : ए.डी.जे

 प्रयागराज: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर रविवार को एक दिवसीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन बचपन डे केयर सेंटर प्रयागराज में किया गया। 


शिविर में विशेष आवश्यकता वाले बालको एवं उनके माता - पिता ने प्रतिभाग किया जहां विशेषज्ञ द्वारा मानसिक स्वास्थ्य एवं दिव्यांगता के क्षेत्र में विधि के नियम कानून आदि की जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी गई| मुख्य अतिथियों में निशा झा, नोडल अधिकारी /एडीजे ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कहा कि ऐसे बच्चों के लिए कई ऐसे अधिनियम है , जिसके द्वारा इन बच्चों की शिक्षा एवं इलाज सही दिशा निर्देशों के अंतर्गत करा सकते हैं।

डॉ वीके मिश्रा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी एनसीडी सेल ने बताया कि उनकी मानसिक स्वास्थ्य की टीम कॉल्विन हॉस्पिटल में सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को लगातार मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रही है तथा उनके कार्यों का वह व्यक्तिगत निरीक्षण व अवलोकन करते रहते हैंl स्वास्थ्य के क्षेत्र में जहां तक हो सभी विशिष्ट आवश्यकता वाले बालक को एवं माता-पिता को सुविधाएं मुहैया कराने में निरंतर प्रयासरत हैंl

हिना कौसर , सिविल जज जूनियर डिविजन ने बताया कि हम वातावरण में बदलाव तो नहीं कर सकते बस सरकारी योजनाओं के बारे में ज्ञान प्राप्त करके अपने बच्चों को सरकारी सुविधाओं के लाभ दे सकते हैं| प्रज्ञा सिंह द्वितीय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि कई माता-पिता के अंदर स्वीकारता नहीं होती विशिष्ट आवश्यकताओं के बच्चों को लेकर , जिसके कारण उनका पालन पोषण सही ढंग से नहीं हो पाताl इसीलिए माता-पिता को जागरूक होना और बच्चों की आवश्यकता को समझना बहुत जरूरी है। 

शालिनी सिविल जज ने मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमारे लिए मानसिक स्वास्थ्य कितना अहम है और क्यों हमें इसके इलाज हेतु अग्रसर होना चाहिएl कार्यक्रम का संचालन नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ. ईशान्या राज एवं मनोचिकित्सक डॉ राकेश पासवान द्वारा किया गया| कार्यक्रम में नितिन श्रीवास्तव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बचपन डे केयर के स्पेशल एजुकेटर महेश मिश्रा, दिलीप कुमार पांडे, दिलीप कुमार मिश्रा संदीप कुमार मिश्रा का अहम योगदान रहाl

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम