आयुष्मान अन्त्योदय के द्वार” कार्यक्रम में अन्त्योदय कार्ड धारकों को मिले आयुष्मान कार्ड

 कानपुर। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के अन्तर्गत अंत्योदय कार्ड धारकों को भी शामिल किया गया है । इसके अन्तर्गत सोमवार को जिले में अन्त्योदय कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये गए ।


मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अन्तर्गत सोमवार को अन्त्योदय कार्ड धारक परिवारों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये गए । कार्यक्रम स्थलों पर प्रोजेक्टर के माध्यम से राज्य स्तर पर अयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का प्रसारण भी किया गया ।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नैपाल सिंह के निर्देशानुसार जिले में सोमवार को अन्त्योदय कार्ड धारक लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये गए । राज्य स्तर से जिले में एक जगह कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए थे पर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशों के क्रम में विधानसभा वार आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

विधानसभा किदवई नगर का कार्यक्रम नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित हुआ, यहाँ विधायक महेश द्विवेदी ने अन्त्योदय कार्ड लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये । इस अवसर पर चिकित्सा विभाग के नोडल डॉ. आर.एन. सिंह , जनपद स्तरीय प्रभारी अधिकारी एवं सहायक निबंधक सहकारिता एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. जया सिंह तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।


आर्यनगर विधानसभा में यू.एच.एम. चिकित्सालय सभागार में सांसद सत्य देव पचौरी ने लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये । कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग के नोडल डॉ. महेश कुमार, जनपदीय नोडल उपायुक्त उद्योग एवं प्रोत्साहन तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ए.के. निगम यू.एच.एम. उपस्थित रहें । सीसामऊ में मेडिकल कॉलेज में महापौर प्रमिला पाण्डेय ने आयुष्मान कार्ड का वितरण किया, यहाँ नोडल डॉ. सुबोध प्रकाश जनपदीय नोडल खण्ड विकास अधिकारी कल्यानपुर एवं उप कृषि निदेशक तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशफिया हाशमी उपस्थित रहीं । गोविन्द नगर में अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. जी.के.मिश्रा और सभासद नवीन पंडित ने आयुष्मान कार्ड वितरण किया, कार्यक्रम में डॉ.एस.के. सिंह , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद स्तरीय प्रभारी अधिकारी जिला कृषि रक्षा अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मीनाक्षी सचान तथा डॉ. विमला शर्मा उपस्थित रहे । कैंट विधानसभा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कृष्णा नगर में सुषमा चौहान, बी.जे.पी. महिला मोर्चा अध्यक्ष बुन्देलखण्ड ने अन्त्योदय कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड वितरित कियें । इस अवसर पर चिकित्सा विभाग के डॉ. सुधाकर प्रसाद शुक्ला , डॉ. दीपमाला चक एव डॉ. पूनम गुप्ता तथा जिला स्तरीय नोडल जिला उद्यान अधिकारी उपस्थित रहे । सभी जगह 125-125 आयुष्मान कार्ड वितरित किये गए ।


ग्रामीण क्षेत्र में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि ने अन्त्योदय लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया । इस अवसर पर सम्बन्धि चिकित्सा अधीक्षक एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे । जनपद में कुल 1875 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया ।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम