‘अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस’ शपथ ग्रहण में लिया बुजुर्गों की सेवा का संकल्प

 प्रयागराज : अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय के सभागार में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल एनसीडी सेल के डॉ वी.के मिश्रा व प्रमुख अधीक्षका (काल्विन) डॉ इंदु कनौजिया के संयुक्त निर्देशन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बुजुर्गों के मनोवैज्ञानिक पहलुओं पर विशेषज्ञों ने अपनी राय रखी। बुजुर्गों के मानसिक स्वास्थ्य के प्रति परिजनों को जागरूक करते हुए नि:शुल्क चिकित्सा व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही डिमेंशिया, अल्जाइमर व मूड डिसऑर्डर की बारीकियों पर गंभीरता से चर्चा की गयी।


शपथ ग्रहण में लिया बुजुर्गों की सेवा का संकल्प
बुजुर्गों के सम्मान, आदर, सहायता हेतु सभागार परिसर में मौजूद चिकित्सकों व अस्पताल के कर्मियों ने शपथ ग्रहण किया। डॉ वी.के मिश्रा ने कहा कि ‘बहुत से बुजुर्ग परिजनों के रवैये की वजह से मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। इसलिए वह खुद को परिवार और समाज से कटा हुआ महसूस करते हैं। हर व्यक्ति को इस अतिसंवेदनशील विषय पर आत्ममंथन करना चाहिए। अपनी पिछली गलतियों को स्वीकार करते हुए अपने बुजुर्गों से अच्छा व्यवहार करने का आज से सभी संकल्प लें।‘ डॉ इंदु कनौजिया ने कहा कि ‘आज के दिन को दुनिया बुजुर्गों के लिए विशेष दिन के रूप में मनाती है। ताकि हमारा समाज घर में बुजुर्गों की उपस्थिती पर गर्व महसूस कर सके। अगर आप अपने बुजुर्गों का सत्कार करेंगे तभी आने वाली पीढ़िया आपका सत्कार करेंगी। अपने आस-पास किसी बुजुर्ग का शोषण होते देखें तो इसकी सूचना नजदीकी पुलिस प्रशासन से करें।‘
डॉ ईशान्या राज (नैदानिक मनोवैज्ञानिक) ने बताया कि ‘बुजुर्गों से परिवार का हर सदस्य अपनापन रखें। उन्हें अकेलापन न महसूस होने दें, उनसे बातें करें, उनकी बातों को नजरंदाज न करें बल्कि उनको ध्यान से सुनें। ऐसे कुछ उपाय करें कि उनका मन व्यस्त रहे, इसके लिए आप उन्हें उनकी पसंद की जगह पर ले जाएँ व उनकी मनपसंद गीतों को गुनगुनाएं। निर्धारित समय पर उनके सोने- नाश्ता व भोजन की व्यवस्था पर ध्यान दें।‘
कार्यक्रम का संचालन डॉ राकेश पासवान (मनोचिकित्सक परामर्शदाता) एवं डॉ ईशान्या राज (नैदानिक मनोवैज्ञानिक) द्वारा किया गया। जिसमें डॉक्टर प्रकाश, डॉक्टर ए.के.सिंह, डॉक्टर राममिलन, डॉ संकल्प शुक्ला, सुमन लता त्रिपाठी , शैलेश कुमार व चिकित्सालय परिसर के कर्मचारीगण मौजूद रहें।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम