हमारा पहला प्रयास जनता को जागरूक करना : जिला मलेरिया अधिकारी

 प्रयागराज  जनपद में मंगलवार को विशेष संचारी रोग नियत्रंण अभियान की शुरुवात हुई । अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने हरी झंडी दिखाकर इस अभियान का शुभारंभ किया। 17 नवंबर तक चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य जनपद में संचारी रोगों के संक्रमण पर नियंत्रण एवं लोगों को जागरूक करना है।

कार्यक्रम का संचालन जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों का पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इसके बाद स्वास्थ विभाग एवं नगर निगम के संयुक्त प्रयास से कर्मचारियों ने संचारी रोग जागरूकता हेतु अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क के गेट न॰ तीन से हिन्दू छात्रावास तक पैदल मार्च कर रैली निकाली।

विभागों को शासन की ओर से हर संभव मदद
मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा कि मच्छर जनित बीमारियों पर नियंत्रण पाने के लिए सरकारी विभागों के साथ-साथ जनता में भी सजगता की बहुत जरूरत है। कुछ लोगों द्वारा अपने घरों से निकलने वाले कूड़े का उचित निस्तारण न करना संचारी रोगों को बढ़ाने में सहायक होता है। अभियान को सफल बनाने हेतु स्वास्थ विभाग समेत अन्य सभी विभागों को शासन की ओर से हर संभव मदद दी जाएगी।

निरीक्षक करें अभियान की समीक्षा
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ नानक सरन ने बताया कि ‘शासन से मिले हुए दिशानिर्देशों पर हम सजगता से काम करेंगे। स्वास्थ्य विभाग की टीमें व फ्रन्ट लाइन वर्कर्स (आशा एवं आंगनबाड़ी) घर-घर दस्तक देकर बुखार, खांसी, आई0एल0आई ( इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस), टीबी, कोरोना आदि बीमारियों के संभावित मरीजों को चिन्हित करेंगी। इसके साथ ही वह कुपोषित बच्चों का सर्वे कर इसकी सूचना विभाग को देंगी। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ज़िम्मेदारी होगी कि वह बीमार लोगों को सुलभ इलाज मुहैया कराएं, संबन्धित निरीक्षक नियमित रूप से अभियान की समीक्षा करेंगे।‘

मच्छरों के प्रजनन को रोका जा सके
जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि हमारा पहला प्रयास जनता को जागरूक करना है। जागरूकता से ही संचारी रोग नियंत्रण संभव है। मच्छर जनित स्थलों को लगातार चिन्हित कर एंटी लार्वा कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जा रहा है। ताकि मच्छरों के प्रजनन को रोका जा सके। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रो में 4196, एवं शहरी क्षेत्रो में 256 टीम गठित की गयी हैं जो अभियान के तहत कार्य करेंगी।

सफाई व कोविड-19 प्रोटोकॉल के प्रति करेंगे जागरूक
अभियान के दौरान 13 सम्बंधित विभाग आपसी समन्वय के माध्यम से कार्य का निर्वहन करेंगे। इसके अंतर्गत कचरा निस्तारण, साफ़-सफाई, जल भराव को रोकने व शुद्ध पेयजल की उपलब्धता आदि पर जोर देते हुए विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। इस दौरान साफ-सफाई व कोविड-19 को लेकर मास्क व उचित दूरी बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा।

यह विभाग अभियान में शामिल
इसमें मुख्य भूमिका के तौर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास, पंचायती राज / ग्राम्य विकास, पशु पालन, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तीकरण / समाज कल्याण, कृषि एवं सिंचाई, तथा सूचना विभाग शामिल हैं। इन विभागों को ज़िम्मेदारी दी गई है कि वह संचारी रोगों की रोकथाम में मदद करें।

अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे
नगर स्वास्थ्य अधिकारी उत्तम वर्मा, एसीएमओ सत्येंद्र राय, एसीएमओ आरएस ठाकुर, एसीएमओ वीके मिश्रा, एसीएमओ एके तिवारी, ज़ोनल अधिकारी नगर निगम रवीद्र कुमार, मुख्य स्वास्थ्य एवं खाद्य निरीक्षक जितेंद्र गांधी, सफाई निरीक्षक डीपी सिंह, सफाई निरीक्षक रंजन श्रीवास्तव, डिप्टी सीएमओ डॉ॰ आर.एस गुप्ता मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह व सहायक मलेरिया अधिकारी हरिशंकर, एसबी यादव व बड़ी संख्या में अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम