प्रयागराज में पत्रकारों की आवाज को सशक्त करेगा उपजा

 न्यूज़डेस्क/कंप्यूटर  जगत

प्रयागराज: जनपद में उपजा की पहली बैठक गुरुवार को चंद्र शेखर आजाद पार्क में हुई। बैठक में संगठन से जुड़े वरिष्ठ पत्रकारों को उनकी सक्रियता के आधार पर मुख्य ज़िम्मेदारी सौपी गए। इस बैठक का आयोजन जनपद के वरिष्ठ पत्रकार एवं संगठन के जिला संयोजक आनंद ओझा के मार्गदर्शन में किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि उपजा प्रदेश कोषाध्यक्ष बालमुकुंद त्रिपाठी रहे।

इस बैठक में वरिष्ठ पत्रकारों की चर्चा सभा हुई। इसमें पत्रकारों की वर्तमान स्थिति में आर्थिक एवं कोरोनाकाल के बाद पत्रकारों के जीवन पर पड़े प्रभावों के निराकरण पर बात हुई। बैठक के मुख्य अतिथि उपजा प्रदेश कोषाध्यक्ष बालमुकुंद त्रिपाठी ने पत्रकारों की स्वतन्त्रता एवं सुरक्षा को आर्थिक, सामाजिक एवं नैतिक तौर पर मजबूत बनाने के उद्देश्य से पत्रकारजनों को संगठन से जुडने की अपील की।

बैठक में संगठन के जिला संयोजक आनंद ओझा ने कहा कि "कोई भी पत्रकार चाहे वह पत्रकारिता के किसी बड़े घराने (संस्थान) से संबंध रखता हो या जनपद के लोकल अखबार, वेब समाचार या यूट्बयूब चैनल से हो या वह स्वतंत्र पत्रकार हो, सभी पत्रकारों के साथ शासन-प्रशासन के द्वारा समानता का व्यवहार जरूरी है। कलम की ताकत किसी राष्ट्रीय स्याही की हो यह जरूरी नहीं सच सच ही रहता है। सच लिखने वाला हर पत्रकार उपजा से जुड़ सकता है। हमारा प्रयास संगठन के माध्यम से पत्रकारों के जीवन स्तर में आपसी सहयोग से उसे मजबूत बनाना है। ताकि कोई भी कलमकार किसी संस्थान का गुलाम ना रह जाए और ना ही शासन-प्रशासन उसकी भूमिका व मौजूदगी को उसके संस्थान के नाम या प्रभाव से जाने व सम्मान दे।" 

इस बैठक में कई वरिष्ठ पत्रकार, छाया पत्रकार मौजूद रहें। मुख्य पदों पर संगठन के विस्तार एवं कार्य निर्वहन हेतु सत्यभामा मिश्रा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पार्थेश मिश्रा को उपाध्यक्ष, अशोक अवस्थी को उपाध्यक्ष, सतीश मिश्रा को महासचिव, अमित पाठक को सचिव और युवा पत्रकार श्रवण शर्मा जी को जिला सदस्यता अभियान प्रभारी मनोनीत किया गया।

जनपद प्रयागराज में उपजा के सदस्य के तौर पर जुडने के लिए पत्रकार श्रवण कुमार शर्मा से संपर्क करें। जिनका मो न॰ 9794649697 व मेल आईडी shravan.jimmc@gmail.com है।, यह जानकारी जिला संयोजक आनंद ओझा सागर ने दी। जिला संयोजक ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। बैठक के मुख्य अतिथि उपजा प्रदेश कोषाध्यक्ष बालमुकुंद त्रिपाठी रहे। वरिष्ठ पत्रकार रजनीश केसरवानी, विजेंद्र पाठक, संदीप वालिया, और मानस श्रीवास्तव ने अपने बधाई संदेश में संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम