प्रयागराज : भारत सरकार की ओर से देश के प्रत्येक राज्य के जनपदों में जिला स्तरीय चिकित्सालयों में कायाकल्प अवार्ड योजना के अन्तर्गत असेसमेंट किया जा रहा है। बीते दिन शुक्रवार को जनपद के टीबी सप्रू अस्पताल का असेसमेंट किया गया है। आज शनिवार को संबन्धित योजना के तहत जिला महिला चिकित्सालय डफरिन का असेसमेंट किया गया है। भारत सरकार की ओर से भेजे गए जाँचकर्ता डॉ॰ एएस त्रिपाठी, डॉ॰ आशुतोष व डॉ॰ धर्मेंद्र कुमार पाठक के निरीक्षण से यह असेसमेंट पूरा हुआ।

कायाकल्प की रेस में बढ़ी उपलब्धि की संभावना

योजना के मानक को परखने के लिए जांचकर्ताओं ने डफरिन अस्पताल परिसर में संबन्धित विभागों का निरीक्षण किया। परिणाम की बात करें तो डफरिन योजना के मानकों पर फिट बैठता दिख रहा है। क्योंकि जांचकर्ताओं ने चिकित्सालय की विशेष व्यवस्था व उपलब्धियों की प्रसंशा की। इसलिए यह माना जा रहा है कि कायाकल्प अवार्ड योजना के असेसमेंट के बाद जनपद का चिकित्सालय डफरिन कायाकल्प व टीबी सप्रू एंक्वास अपने नाम कर सकते हैं।

ए.सी.एम.ओ. डॉ॰ सत्येन राय ने बताया कि आज डफरिन का असेसमेंट पूरा हो गया है। शासन की ओर से आए जांचकर्ताओं ने यहाँ की व्यवस्था व सुलभ सुविधाओं को सराहा है। मानक के तहत चिकित्सालय के एसएनसीयू, आईपीडी, ओपीडी, पैथोलॉजी, ओटी, रेडियोलॉजी, लेबर रूम, माइटेनिटी वार्ड व अन्य विभागों का निरीक्षण किया गया। कुल 12 विभागों का टीम ने निरीक्षण किया गया। परिणाम हर जगह संतोसजनक रहा।

डफरिन की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. ज्योति कुमारी ने बताया कि ‘अगर हम कायाकल्प अवार्ड योजना पाने में सफल होंगे तो इस उपलब्धि को अस्पताल के प्रत्येक कर्मचारी का बराबर का योगदान समझा जाएगा। कोरोनाकाल में हमने अपने बहुत से कोरोनायोद्धा खोए हैं। कायाकल्प की उपलब्धि हमारे इन कोरोना योद्धाओं के अविस्मरणीय योगदान के लिए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि के तौर पर समर्पित होगी। हमें पूरी आशा है कि हम सर्टिफिकेट प्राप्त करेंगे व अपने कार्य क्षमता व चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करते रहेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम