अंत्योदय कार्ड धारक भी अब उठाएँ आयुष्मान योजना का लाभ

  प्रयागराज  : जनपद के सभी अंत्योदय कार्ड धारकों को आयुष्मान भारत ( प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ) के लाभार्थियों की सूची में शामिल किया गया है। इसी क्रम में जिले में अंत्योदय कार्ड धारक परिवारों के सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य भी शुरू हो गया है। राज्य सरकार की ओर से यह निर्देश प्रदेश के सभी जनपदों के लिए जारी किया गया है।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डॉ॰ राकेश चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि शासन के निर्देश पर सभी अन्त्योदय कार्ड धारक परिवार को मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ। जनपद में करीब 80 हज़ार अन्त्योदय कार्ड धारक हैं। इसके लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के खाद्य एवं रसद विभाग में तैनात कोटेदार को अंत्योदय पंजीकृत कार्ड धारकों को आयुष्मान योजना से जोड़ने का कार्य दिया गया है। आयुष्मान कार्ड धारक देश भर में योजना से आबद्ध किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य से जुड़ी बड़ी बीमारियों में लाखो रुपये खर्च हो जाते हैं पर इस योजना के अन्तर्गत पांच लाख रुपये तक का उपचार निःशुल्क होता है।

लाभार्थी यहाँ बनवाएँ आयुष्मान कार्ड
यदि किसी के पास प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री की ओर से योजना संबंधी पत्र आया है या वह अन्त्योदय कार्ड धारक हैं तो अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। जिन अंत्योदय कार्डधारक परिवार ने अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है वह सभी कॉमन सर्विस सेंटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर व गाँव की आशा, राशन देने वाले कोटेदार या आरोग्य मित्र से भी आप आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कह सकते हैं। शासन की ओर से इन लोगों को लाभार्थी परिवार का आयुष्मान कार्ड बनवाने की ज़िम्मेदारी दी गयी है। लाभार्थी स्थानीय जनसेवा केंद्रों पर भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए लाभार्थी अपना व अपने परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड व अंत्योदय कार्ड एवं परिवार पहचान पत्र की प्रति के साथ आवेदन करना होगा। आयुष्मान कार्ड पूरी तरह निःशुल्क है इसलिए किसी भी प्रकार का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए 14555 पर संपर्क कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम