हम सबकी जिम्मेदारी, कोविड टीकाकरण पूर्ण हो हमारी

 हम सबकी जिम्मेदारी, कोविड टीकाकरण पूर्ण हो हमारी 

टीकाकरण जरुर कराएँ जनपद के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं : सीएमओ  


कौशंबी 24 नवंबर 2021:  भारत ने 100 करोड़ डोज़ टीका लगाकर दुनिया के सामने कोविड-19 के प्रति अपनी सक्रियता को साबित किया है। विभाग ने 18 वर्ष से ऊपर के 1145985 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा था। इसमें जनपद में 23 नवंबर तक प्रथम 893648 डोज़ यानि 78 प्रतिशत व सेकेंड डोज़ 302706 यानि 34 प्रतिशत टीकाकरण के पूरे किए जा चुके हैं। इसके चलते कोविड टीकाकरण में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए यू.पी में जनपद कौशांबी छटवे स्थान है। छूटे हुए लोगों को टीकाकरण करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए जागरूकता कैंप किए जा रहे हैं। साथ ही दस्तक अभियान के माध्यम से इन्हें चिन्हित कर प्रधान व आशा के जरिए टीकाकरण की उपयोगिता समझायी जा रही है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. के सी राय ने बताया कि ऐसा देखा गया है कि गर्भवती या धात्री महिलायें व बुजुर्ग टीकाकरण के लिए परिवार के सदस्यों पर निर्भर रहते हैं। उनके परिवार के मुखिया से यह निवेदन है कि जच्चा-बच्चा की सुरक्षा के लिए बिना देरी किये टीकाकरण करवाएं और घर के बुजुर्गों के साथ खुद स्वास्थ केंद्र जाएँ व उनका टीकाकरण करवाएं। साथ ही जिन युवाओं ने अब तक कोविड टीकाकरण नहीं कराया है वह अपनी व अपनों की सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द टीका लगवा लें। जिन्हें पहली डोज लग चुकी है व दूसरी डोज का समय नजदीक है तो समय से वह टीका लगवा लें। क्योंकि कोरोना से बचने के लिए दोनों डोज का लगना बहुत जरूरी है।  किसी प्रकार की अफवाह में न फंसे टीकाकरण ही कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय है। इसमें सभी लोग सहयोग करें। शुगर, ब्लड प्रेशर, टीबी, कैंसर समेत अन्य गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीज अपने चिकित्सक की सलाह पर अपना टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।



विशेषज्ञों की माने तो स्वस्थ्य और सुरक्षित माँ ही बच्चे को सुरक्षित करती हैं और कोविड का टीका गर्भवती और धात्री के लिए आवश्यक एवं पूर्ण सुरक्षित हैं इसलिए प्रत्येक गर्भवती और धात्री महिला का कोविड-टीकाकरण होना आवश्यक है। इससे माँ व बच्चा दोनों कोविड-19 से सुरक्षित रहेंगे।

जिला सर्विलांस ऑफिसर डॉ यश अग्रवाल ने बताया कि जनपद में सेकेण्ड डोज वालों की संख्या कम हैं और सभी का पूर्ण टीकाकरण सुरक्षा के बहुत आवश्यक हैं उन्होंने बताया की कोविड शील्ड का टीका का सेकेण्ड डोज  84 दिन बाद एवं को-वेक्सीन का सेकेण्ड डोज 28 दिन के बाद अवश्य लगवाएं | उन्होंने बताया की टीकाकरण करने के लिए उसी गावं-शहर या प्रदेश में होना आवश्यक नहीं हैं | आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से किसी भी जगह टीकाकरण करा सकते हैं | यदि आप काम की वजह से देर शाम को खली होते हैं तो उसके लिए भी विभाग द्वारा सुबह 8 से रात्रि 10 बजे तक मंझनपुर में कोविड टीकाकरण करा सकते हैं जिसकी सुविधा वहां शुरू कर दी गयी हैं | 

अपनाएं कोविड अनुरूप व्यवहार 

कोरोना का संक्रमण का जरूर हुआ है पर यह खत्म नहीं हुआ है। इसलिए कोविड अनुरूप व्यवहार ही हमें कोरोना के संक्रमण से बचाएगा। इसलिए मास्क से मुंह व नाक अच्छी तरह से ढककर रखना है, एक दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखना है। कुछ खाने से पहले हाथों को अच्छी तरह सेनेटाइज करें। बाहर से घर आने पर जूते-चप्पल बाहर ही उतार दें, बाजार से लाये गए सामान थोड़ी देर के लिए खुले में रख दें और अच्छी तरह से साबुन-पानी से हाथ धुलने के बाद ही घर के किसी सामान को हाथ लगाएं। अपने साथ अपनों की सुरक्षा के लिए कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाना बहुत जरूरी है।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम