कायाकल्प की उम्मीद में क्षय रोग चिकित्सालय

 प्रयागराज: राज्य के सभी जनपदों में स्थित जनपद व मण्डल स्तर के चिकित्सालयों का राज्य सरकार द्वारा असेसमेंट किया जा रहा है। कायाकल्प अवार्ड योजना के अन्तर्गत शुक्रवार को जनपद के जिला क्षय रोग अस्पताल का असेसमेंट पूरा हुआ। शासन की ओर से आए जाँचकर्ताओं ने अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा सेवा के मानकों को परखा। निरीक्षण में जाँचकर्ता के तौर पर प्रोफेसर राजेश, डॉ सीमा निगार अलवी मंडलीय सलाहकार व जितेंद्र पांडे रहे।

विभागों का किया निरीक्षण
एसीएमओ डॉ सत्येन राय ने बताया कि कायाकल्प अवार्ड योजना के अन्तर्गत जांचकर्ताओं ने अस्पताल परिसर में पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी, किचन, बीएमडबल्यू, ऑक्सीज़न प्लांट, महिला एवं पुरुष वार्ड विभाग का निरीक्षण किया। जिला क्षय रोग अस्पताल योजना के मानकों पर फिट बैठता दिख रहा है। कोरोनाकाल से लेकर अब अब व उससे पहले अस्पताल की उपलब्धियां इसका मुख्य कारण हैं। इसकी प्रशंसा जांचकर्ताओं ने भी की है। उन्होने अस्पताल व्यवस्था प्रबंधन व सुलभ चिकित्सा सुविधा एवं सफाई व सुरक्षा व पुरुष वार्ड की विशेष तौर पर तारीफ की। इसलिए यह कायाकल्प अवार्ड योजना के असेसमेंट के बाद जनपद का जिला क्षय रोग अस्पताल कायाकल्प अवार्ड अपने नाम कर सकता है।

चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डी प्रसाद ने बताया कि ‘हम सफल होंगे कायाकल्प अवार्ड योजना के इस उपलब्धि में अस्पताल के हर कर्मचारी का योगदान माना जाएगा। कोरोनाकाल में हमने युद्ध स्तर पर कार्य किया है। हमें पूरी आशा है कि हम सर्टिफिकेट प्राप्त करेंगे व अपने कार्य क्षमता व चिकित्सा व्यवस्था को और सुदृढ़ करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविधालय के संयुक्त कुलसचिव संजय दिवाकर ने आखिरकार दांव पेंच लगा कर विश्वविद्यालय पर दबाव बना पुरानी पेंशन पाने का आदेश पारित कराया

हिंदू कर्मचारी का जबरन धर्मांतरण कर बनाया गया ईसाई, मामला दर्ज

MahaKumbh 2025: गुप्त नवरात्रि में माता शीतला पूजन, अन्न क्षेत्र और निःशुल्क चिकित्सा सेवा का भव्य आयोजन