15 से 18 वर्ष तक के किशोरों का शुरू होगा टीकाकरण

 प्रयागराज 29 दिसंबर 2021 : 15 से 18 वर्ष के किशोर व किशोरियों के टीकाकरण की बारी आ गयी है। वहीं फ्रंटलाइन वर्कर्स, स्वास्थ्य कर्मियों और 60 वर्ष से ऊपर की उम्र के बुजुर्गों को एहतियाती टीका लगाया जाएगा। चुनाव हेतु नियुक्त किए जाने वाले अन्य विभागों के कर्मचारियों को भी लगेगी अहतियाती टीके की यह डोज़। 

जिला सर्विलांस अधिकारी डा. एके तिवारी ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। 15 से 18 वर्ष के किशोर व किशोरियों का 3 जनवरी से टीकाकरण शुरू किया जाएगा। टीकाकरण हेतु रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी से ऑनलाइन व ऑफलाइन शुरू हो जाएंगे। फ्रंट लाइन वर्कर्स, स्वास्थ्यकर्मियों को 10 जनवरी से एहतियाती टीका लगाया जाएगा। बुजुर्गों को यह अहतियाती टीका अपने दूसरे टीकाकरण के 90 दिन बाद ही लगाया जाएगा। भारत सरकार ने एहतियाती डोज व किशोरों के टीकाकरण के लिए शासनादेश स्वास्थ्य विभाग को भेजा है। इसके अनुसार किशोरों को कोवैक्सीन टीके की डोज़ लगायी जाएगी। इसके साथ ही अभी राज्य सरकार के शासनादेश व टीके की डोज़ का इंतजार है। 

उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर में यह कोविडरोधी टीका इन किशोरों के जीवन को सुरक्षित करेगा। 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को टीके की एहतियाती डोज उनके चिकित्सकों की राय के अनुसार दी जाएगी। राज्य सरकार से शासनादेश आते ही 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के किशोरों को कोविडरोधी टीका व फ्रंट लाइन वर्कर्स, स्वास्थ्य कर्मियों, चुनाव हेतु नियुक्त किए जाने वाले कर्मचारियों व बुजुर्गों को टीके की एहतियाती डोज दी जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविधालय के संयुक्त कुलसचिव संजय दिवाकर ने आखिरकार दांव पेंच लगा कर विश्वविद्यालय पर दबाव बना पुरानी पेंशन पाने का आदेश पारित कराया

हिंदू कर्मचारी का जबरन धर्मांतरण कर बनाया गया ईसाई, मामला दर्ज

MahaKumbh 2025: गुप्त नवरात्रि में माता शीतला पूजन, अन्न क्षेत्र और निःशुल्क चिकित्सा सेवा का भव्य आयोजन