कोरोना के नए वैरिएंट से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सतर्क

 कोरोना के नए वैरिएंट से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सतर्क

सीएमओ ने की अपील कोरोना से बचाव के लिए दोनों डोज़ अवश्य लगवाएँ

बाहर जाने पर मास्क जरूर लगाएँ, हाथों को करते रहें सैनिटाइज़

कोरोना अभी गया नही हैं , सतर्कता की जरुरत और बढ़ी हैं 

कोरोना अनुरूप व्यवहार का पालन हमारी अपनी और अपनों की जिम्मेदारी 



कौशाम्बी 01 दिसम्बर 2021 – कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुये स्वास्थ्य विभाग ने बचाव की प्रक्रिया तेज कर दी है।  स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ के.सी राय ने बताया कि विदेशों से खासकर दक्षिण अफ्रीका, बोटस्वाना, हांगकांग आस्ट्रेलिया, जर्मनी, ब्रिटेन, नीदरलैंड में कोरोना का नया वैरिएंट देखने को मिला है। इससे जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया है। उन्होने कहा कि शासन से प्राप्त निर्देशानुसार जनपद में फोकस सैंपलिंग का कार्य शुरू किया गया हैं । 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के वैरिएंट से घबराने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि हमें और अधिक सतर्क व सावधान रहने की आवश्यकता है। घर से बाहर निकलने पर मास्क आवश्यक रूप से लगाएँ। समय-समय पर हाथों को साबुन पानी एवं सैनिटाइज़ करते रहें। उन्होने कहा कि 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिक कोरोना से बचाव के लिए दोनों टीके निश्चित रूप से लगवाएँ। जिन्होने पहली डोज़ लगवा ली है वह  निर्धारित समय दूसरी डोज़ अवश्य लगाएँ। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण ही सबसे प्रभावी माना जा रहा है। 

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ हिन्द प्रकाश मणि ने बताया कि कोरोना का नया वेरिएंट तेजी से फैलने वाला है। बहुत ही कम समय में कई देशों में यह फैल चुका है। इससे बचाव के लिए लोगों को अभी से अलर्ट रहना होगा। लोग कोविड नियमों का पालन करते रहें। बिना वजह भीड़ वाले इलाकों में न जाएं। सर्जिकल मास्क, एन.95 मास्क, या फिर तीन लेयर वाला मास्क जरुर लगायें , साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें। यादि किसी के परिवार, आस पड़ोस में कोई देश-विदेश से आता है तो इसकी सूचना तत्काल जनपद के  इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर को अवश्य कर दें।

सर्विलान्स अधिकारी डॉ. यश अग्रवाल ने बताया कि जनपद में बुधवार से फोकस सैंपलिंग का कार्य शुरू किया गया हैं । पहले तीन दिनों के दौरान उच्च शिक्षा के सभी संस्थानों जैसे पॉलिटेक्निक संस्थानों/आईटीआई, स्नातकोत्तर विद्यालयों और संबद्ध कॉलेजों को कवर किया जाएगा। इन संस्थानों के छात्रावासों में कॉलेज स्टाफ, हॉस्टल स्टाफ, छात्रों और सभी छात्रों का भी परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद अगले तीन दिनों में सरकारी और निजी अस्पतालों तथा चिकित्सा शिक्षा संस्थानों में स्वास्थ्यकर्मियों की सैंपलिंग की जाएगी। स्वास्थ्यकर्मियों में चिकित्सा शिक्षा संस्थानों के संकाय के सदस्य, रेजिडेंट डॉक्टर और छात्र-छात्राएँ भी शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि शासन की तरफ से विभाग को विदेश यात्रा से आये यात्रियों की सूची लगातार प्राप्त हो रही हैं और उसके आधार पर यात्रियों की जाँच की की जा रही हैं | उन्होंने कहा कि विदेश से लौटे लोगों का एयरपोर्ट पर ही कोरोना टीकाकरण सर्टिफिकेट देखा जाता हैं साथ ही वापसी आने वालो का 72 घंटे के अन्दर आर.टी.पी.सी.आर की जाँच रिपोर्ट देखी जाती हैं एवं (एट रिस्क कंट्री) कंट्री से आये यात्रियों का पुनः आर.टी.पी.सी.आर करने के बाद ही उन्हें घर जाने के लिए कहा जाता हैं साथ ही उन्हें सात दिन के लिए होम क्वारंटाइन  सेल्फ हेल्थ मोनेट्रिंग” के लिए कहा जाता हैं यदि उन्हें किसी प्रकार की कोई स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या हो तो वो तुरंत पास के स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करने की सलाह दी जाती हैं | 

कोविड-19 का टीका गर्भवती और धात्री के लिए आवश्यक एवं पूर्ण सुरक्षित हैं इसलिए प्रत्येक गर्भवती और धात्री महिला का कोविड-टीकाकरण होना आवश्यक है। इससे माँ व बच्चा दोनों कोविड-19 से सुरक्षित रहेंगे। किसी भी प्रकार की गंभीर बीमारी वाले लोग भी अपने चिकित्सक की सलाह से कोविड का टीकाकरण अवश्य करा ले |

डॉ. यश ने बताया की टीकाकरण करने के लिए उसी गावं-शहर या प्रदेश में होना आवश्यक नहीं हैं | आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से देश भर में किसी भी जगह टीकाकरण करा सकते हैं | यदि आप काम की वजह से देर शाम को खली होते हैं तो उसके लिए भी विभाग द्वारा सुबह 9 से रात्रि 8 बजे तक मंझनपुर में कोविड टीकाकरण करा सकते हैं 18 वर्ष या उससे  ऊपर के सभी लोगों का कोरोना टीकाकरण को-वैक्सीन का दूसरा डोज 28 दिन के बाद एवं कोविडशील्ड का दूसरा डोज 84 दिन बाद अवश्य लगवाएं  |

अनदेखा न करे इन लक्षणों को 

हल्का बुखार, खासी, साँस फूलना, जुकाम, हाथ पैर में दर्द, सिर दर्द, मिचली आना, पेट दर्द एवं दस्त,

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम