आज से बाल यौन शोषण के खिलाफ मुहिम: प्रयागराज के प्रत्येक विकासखंड के दो इंटर काॅलेज में आयोजित होंगे जागरूकता कार्यक्रम

 प्रयागराज : राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 15 से 20 दिसंबर  तक बाल सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर बाल यौन शोषण के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत किशोर स्वास्थ्य काउंसलर / फैमिली प्लानिंग काउंसलर द्वारा जनपद के प्रत्येक ब्लॉक के दो इंटर कालेज में सामुदायिक स्तर पर किशोर स्वास्थ्य मंच का भी आयोजन किया जाएगा।

ताकि बाल यौन शोषण के जोखिमों को कम किया जा सके

जिला कार्यक्रम परामर्शदाता मनु राय ने बताया कि प्रदेश  के किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के महाप्रबंधक डा. वेद प्रकाश ने इस सम्बंध में प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेजकर कार्यक्रमों के आयोजन का निर्देश दिया है। बाल सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत शासन की ओर से प्राप्त दिशानिर्देश के अंतर्गत 10 से 19 वर्ष के किशोर व किशोरियों को सुरक्षा, स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए उन्हें शारीरिक व मानसिक तौर पर सबल बनाने का प्रयास रहेगा ताकि बाल यौन शोषण के जोखिमों को कम किया जा सके।  इसमें स्कूल जाने वाले या स्कूल न जाने वाले, विवाहित या अविवाहित  सभी को  शामिल किया जाएगा। इन्हें काउंसिलिंग के दौरान मानसिक स्वास्थ्य, प्रजनन स्वास्थ्य, मातृत्व स्वास्थ्य, माहवारी के बारे में जानकारी दी जाएगी।

किशोर मित्रता क्लब का आयोजन किया जाएगा

उन्होने बताया कि जनपद के स्वास्थ्य उपकेन्द्र स्तर पर एएनएम के द्वारा किशोर स्वास्थ्य एवं कल्याण दिवस एवं किशोर मित्रता क्लब का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही विद्यालयों में पोस्टर प्रतियोगिता , समुदाय में पीयर एजुकेटर द्वारा साथिया समूह के साथ तथा छात्र-छात्राओं के साथ विभिन्न मनोरजन गतिविधियों जैसे- क्विज प्रतियोगिता पोस्टर चार्ट, जिंगल मेकिंग प्रतियोगिता आदि आयोजित कर जागरूक किया जएगा।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम