कोरोना योद्धाओं व बुजुर्गों को मिली एहतियाती टीके की सौगात

 कौशाम्बी 29 दिसंबर 2021 : कोरोना की तीसरी लहर दिन पर दिन बढती जा रही हैं और इससे बचाव के लिए अब 15 से 18 वर्ष के किशोर व किशोरियों के टीकाकरण की बारी आ गयी है। वहीं फ्रंटलाइन वर्कर्स, स्वास्थ्य कर्मियों और 60 वर्ष से ऊपर की उम्र के बुजुर्गों को यह एहतियाती टीका लगाया जाएगा। एहतियाती टीके की यह डोज़ चुनाव ड्यूटी में लगे अन्य विभागों के कर्मचारियों को भी लगेगी । 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. के. सी राय ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। 15 से 18 वर्ष के किशोर व किशोरियों का 3 जनवरी से टीकाकरण शुरू किया जाएगा। टीकाकरण हेतु रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी से ऑनलाइन कोविन पोर्टल पर शुरू हो जाएंगे। फ्रंट लाइन वर्कर्स, स्वास्थ्यकर्मियों को 10 जनवरी से एहतियाती टीका लगाया जाएगा। यह अहतियाती टीका अपने दूसरे टीकाकरण के 90 दिन 39 सप्ताह के बाद ही लगाया जाएगा। भारत सरकार ने एहतियाती डोज व किशोरों के टीकाकरण के लिए गाइड लाइन राज्य सरकारों को भेजा है। इसके अनुसार किशोरों को कोवैक्सीन टीके की डोज़ लगायी जाएगी। इसके साथ ही अभी राज्य सरकार के शासनादेश व टीके की डोज़ का इंतजार है। 

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा॰ हिन्द प्रकाश मणि ने बताया कि जनपद में 15 से 18 वर्ष तक के लगभग एक लाख ग्यारह हज़ार पाँच सौ इक्यासी 1,11,581 किशोर हैं। कोरोना की तीसरी लहर में यह कोविडरोधी टीका इन किशोरों के जीवन को सुरक्षित करेगा। 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुग जो गंभीर रोग से ग्रसित है उनको टीके की एहतियाती डोज चिकित्सकों की राय के अनुसार दी जाएगी।

सर्विलांस ऑफिसर यश अग्रवाल बताया की जनपद में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों की जनसंख्या लगभग 1118765 है। इनमें 1021880 लोगों को टीके का प्रथम डोज दिया जा चुका है। 502957 लोगों को दूसरी दी गयी है। प्रथम डोज़ कुल 91 प्रतिशत लोगों ने लगवायी है। इसके साथ ही 49 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज़ लग चुकी है। पहली व दूसरी डोज़ को मिलकर अब तक 1524837 डोज़ दी जा चुकी है। राज्य सरकार से शासनादेश आते ही 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के किशोरों को कोविडरोधी टीका व फ्रंट लाइन वर्कर्स, स्वास्थ्य कर्मियों, चुनाव हेतु नियुक्त किए जाने वाले कर्मचारियों व बुजुर्गों को टीके की एहतियाती डोज दी जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिनके दूसरी डोज़ का नंबर आ गया है लेकिन वह जानकारी के बाद भी टीकाकरण केंद्र पर उपस्थित नहीं हो रहे हैं। ऐसे लोगों से स्वास्थ्य विभाग यह आग्रह करता है कि अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से नजदीकी ,कोविड टीकाकरण स्वास्थ्य केंद्र में जाकर दूसरे डोज़ का टीका अवश्य लगवाएँ कोविड अनुपूरक व्यवहार अपनाएं दो गज की दूरी, मास्क एवं सेनिटाइजर, एवं साबुन पानी से  बार-बार 40 सेकेण्ड तक हाथ धोएं ।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम