डाटा एंट्री हैण्डलर को मिला एक दिवसीय प्रशिक्षण

 प्रयागराज  : मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में बृहस्पतिवार को डाटा एंट्री ऑपरेटरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। इसमें डाटा एंट्री ऑपरेटरों को डाटा वेरिफिकेशन करने के साथ ही उनको सही समय से अपलोड करना बताया गया। यह आयोजन चाई संस्था के सहयोग से किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नानक सरन ने कहा कि समय से काम करना और सही दिखाना बहुत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण समय समय से करते रहने से क्षमता वृद्धि निरंतर होगी।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ तीरथ लाल ने बताया कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य विभाग ने नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में डाटा एंट्री के कार्य में स्वास्थ्य विभाग को चाई संस्था ओपरेटर की तकनिकी क्षमता वृद्धि एवं प्रशिक्षण कार्य में सहयोग कर सके |


राज्य स्तर से आये डॉ मन्दार (कैपेसिटी बिलडिंग ऑफिसर चाई संस्था) ने पोर्टल के अहम बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए प्रतिभागियों के प्रश्नों के जवाब दिए| उन्होंने पोर्टल के मुख्य कार्य एवं डाटा एंट्री के फाल्स बिन्दुओ के बारे में बताया |

मनीष मिश्रा आर.आई.पी.सी चाई ने विगत 6 माह के डाटा एंट्री को प्रोजेक्टर के माध्यम से जनपद के सभी स्वास्थ्य इकाइयों की प्रगति के बारे में बताया| उन्होंने कहा कि यदि किसी को डाटा एंट्री करने या मिलने या फिर वेरीफाई करने में कोई दिक्कत हो तो वो हमसे सहयोग ले सकते हैं |

प्रशिक्षण में विनोद सिंह डी.पी.एम, मिथलेश द्विवेदी ए.आर.ओ, अशफाक अहमद डीसीपीएम, नीरज कुमार जसवाल जिला एच.एम.आई.एस पोर्टल ओपरेटर, प्रशांत सिंह सिरासत डब्लू.एच.ओ, अमर सिंह, नवनीत डी.एम.सी, राजीव टी.सी.एस उपस्थित रहें |

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम