कोविड को मात दे की दूसरों की सेवा, किया गया सम्मानित

 कानपुर : कोरोना से संक्रमित होकर ठीक हुए बहुत से लोगों ने दूसरे पॉजिटिव मरीज़ों की हरसंभव सहायता की । स्वास्थ्य विभाग :और यूनिसेफ ने मिलकर ऐसे लोगों में से कई लोगों को अन्य कोविड पॉजिटिव मरीज़ों की सहायता करने के लिए भी प्रशिक्षित किया था । इन कोविड विजिताओं ने स्वयं स्वस्थ होने के बाद अन्य मरीजों की कई प्रकार से सहायता की । स्वास्थ्य विभाग ने इन कोविड विजेताओं को उनके इस कार्य के लिए सम्मानित किया ।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को कोविड विजेताओं को उनके कोविड काल में किये कार्यों के लिए सम्मानित किया गया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नैपाल सिंह ने कोविड विजेताओं के कार्यों की प्रशंसा की और भविष्य में भी समाज के लिए कार्य करने की बात कही ।

अपर मुक्ष्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के.कन्नौजिया ने सभी के सहयोग से हुए इस कार्य के लिए सभी कोविड विजेताओं को सम्मानित कर बधाई दी और आगे भी सहयोग करने की उम्मीद जताई ।

यूनिसेफ के जिला समन्वयक फुजैल अहमद ने बताया कि कोविड काल में बहुत से लोग कोविड पॉजिटिव हुए थे । इन्ही कोविड पॉजिटिव मरीज़ों में से ठीक हुए बहुत से लोगों को अन्य कोविड धनात्मक मरीजों की मानसिक और चिकित्सीय सहायता के लिए प्रशिक्षण दिया गया था । प्रशिक्षण के बाद इन सभी कोविड विजेताओं ने अन्य कोविड पॉजिटिव मरीजों की कई प्रकार से सहायता की । कोविड विजेताओं ने कोविड धनात्मक मरीजों को फोन के माध्यम से मानसिक संबल प्रदान किया और उपचार की जानकारी दी । इन कोविड विजेताओं के सहयोग से 79 प्रतिशत होम आइसोलेशन के मरीजों को जानकारी दी गई । 223 मरीजों को विशेषज्ञ द्वारा मनोवैज्ञानिक सहयोग के लिए इंटेंसिव कोविड कमांड सेंटर पर रेफर किया गया ।

जिला स्वास्थ्य शिक्षा और सूचना अधिकारी शैलेन्द्र मिश्रा जो स्वयं कोविड विजेता है, ने बताया कि सभी कोविड विजेताओं के द्वारा किये गए सहयोग और कार्यों को सम्मानित करने और भविष्य में भी ऐसे सहयोगात्मक कार्य करने के लिए कोविड विजेता सम्मान समारोह आयोजित किया गया है । उन्होंने बताया - कोविड विजेता जय करण सिंह ने 1200 से अधिक कोविड मरीजों को फ़ोन कर सहयोग प्रदान किया । ऐसे ही अभय प्रताप सिंह, आकाश गुप्ता, अमित कुमार यादव. अनिश शर्मा, चन्दन तिवारी, डॉ. अवनीश द्विवेदी, और शिवम् गुप्ता ने भी मरीजों को फोन कर उनका हाल जाना और मानसिक सहयोग प्रदान किया ।

डी.एच.ई.आई.ओ. शैलेन्द्र मिश्र ने पूरे कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाते हुए समन्वय कार्य किया औरअन्य कोविड विजेताओं को सहयोग प्रदान किया । कोविड विजेता पूजा गुप्ता और अंकित कुमार ने अपना कोविड काल का अनुभव साझा किया ।

सम्मान समारोह में यूनिसेफ सी.फोर.डी. लखनऊ से हर्षा मेहता व आसिफ हुसैन, जिला मोबिलाइज़ेशन समन्वयक फुजैल अहमद, यू.एन.डी.पी. से धनन्जय सिंह, सभी कोविड विजेता और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम