मरीज की जागरूकता से जीती जा सकती है फाइलेरिया से जंग : जिला मलेरिया अधिकारी

 प्रयागराज । विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक फाइलेरिया विशेषकर हाथीपाँव दुनिया की दूसरे नंबर की ऐसी बीमारी है जो बड़े पैमाने पर लोगों को दिव्यांग बना रही है। इससे लोग न सिर्फ शारीरिक रूप से दिव्यांग हो रहे हैं बल्कि मानसिक तौर पर मरीज को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

हिन्द इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. रवि पचौरी का कहना है कि फाइलेरिया दुनिया की दूसरे नंबर की ऐसी बीमारी है जो बड़े पैमाने पर लोगों को दिव्यांग बना रही है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी की वजह से किसी की मौत भले ही न हो, लेकिन इस बीमारी से व्यक्ति मृत के समान हो जाता है। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया के उन्मूलन के लिए केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान पांच सालों तक लगातार फाइलेरिया से बचाव की दवा खानी चाहिए, जिससे कि फाइलेरिया जैसी घातक बीमारी से बचा जा सके। विगत दो वर्षों से जनपद प्रयागराज में विशेष फाइलेरिया अभियान जिसे आईडीए अभियान के नाम से जाना जाता है , चलाया जा रहा है/ आईडीए अभियान में आईवरमेक्टिन सहित कुल तीन औषधियां एक साथ खाकर फाइलेरिया जैसे घातक रोग से मुक्ति पाई जा सकती है /

फाइलेरिया का इलाज नहीं केवल जागरूकता से जीती जा सकती है जंग

जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि जनपद में फाइलेरिया के अब तक कुल 1920 मामले दर्ज किए गए हैं जिसमे से हाथीपाँव के 944 रोगी चिन्हित किये गए हैं । इस बीमारी के लक्षण दिखने में संक्रमित होने के बाद 5 से 15 वर्ष भी लग जाते हैं। इस बीमारी का कोई उपचार नहीं है इसलिए सबसे बेहतर है कि फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन किया जाये । यह दवा साल में एक बार खानी होती है जिससे फाइलेरिया से बचा जा सकता है। भारत में लगभग 65 करोड़ लोगों में इस बीमारी का संभावित खतरा माना जा रहा है।

उन्होंने बताया कि कई बार यह बीमारी इस कदर अपना असर दिखाती है कि व्यक्ति के लिए दैनिक क्रियाएं और रोजमर्रा के काम करना भी मुश्किल हो जाता है और पीड़ित व्यक्ति पूरी तरह से दूसरों पर निर्भर हो जाता है। हर साल तीन दिसम्बर को विश्व दिव्यांग दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उदेश्य दिव्यांगों के प्रति लोगों के व्यवहार में बदलाव लाना और उनको अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना है । इसी दिवस पर फाइलेरिया से दिव्यांग हुए लोगों की भी मांग है कि उन्हें भी अन्य श्रेणी के दिव्यांगों की तरह सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाए ।

क्या है फाइलेरिया बीमारी ---

फाइलेरिया बीमारी क्यूलैक्स फैंटीगंस मादा मच्छर के जरिए फैलती है। जब यह मच्छर किसी फाइलेरिया से ग्रसित व्यक्ति को काटता है तो वह संक्रमित हो जाता है। फिर जब यह मच्छर किसी स्वस्थ्य व्यक्ति को काटता है तो फाइलेरिया के विषाणु रक्त के जरिए उसके शरीर में प्रवेश कर उसे भी फाइलेरिया से ग्रसित कर देते हैं। ज्यादातर संक्रमण अज्ञात या मौन रहते हैं और लंबे समय बाद इनका पता चल पाता है। इस बीमारी का कारगर इलाज नहीं है। सही रोकथाम ही इसका समाधान है।

फाइलेरिया के लक्षण ---
फाइलेरिया संक्रमित मच्छरों के काटने के बाद व्यक्ति को बहुत सामान्य लक्षण दिखते हैं, जैसे कि अचानक बुखार आना (आमतौर पर बुखार 2-3 दिन में ठीक हो जाता है), हाथ-पैरों में खुजली होना, एलर्जी और त्वचा की समस्या, इस्नोफीलिया, हाथों में सूजन, पैरों में सूजन के कारण पैर का बहुत मोटा हो जाना, अंडकोष में सूजन आदि । फाइलेरिया का पता लगाने के लिए ब्लड टेस्ट किया जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम