स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया खुशहाल परिवार दिवस

 कौशाम्बी : समुदाय में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता तथा स्वीकार्यता बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद के स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया जो हर माह की 21 तारीख को आयोजित किया जाता हैं । इस दौरान जनपद के सभी सामुदायिक एवं शहरी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र व जिला महिला चिकित्सालय पर आने वाले लाभार्थियों को परिवार नियोजन के विभिन्न अस्थाई साधनों के बारे में जानकारी प्रदान की गई व इसे अपनाने के लिए उन्हें प्रेरित भी किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.सी राय ने कहा कि खुशहाल परिवार के लिए छोटा परिवार जरूरी है। छोटे परिवार के लिए परिवार नियोजन के विभिन्न सामग्री इस्तेमाल किए जा सकते हैं। जिले में 21 दिसंबर यानि मंगलवार को स्वास्थ्य इकाईयों पर खुलहाल परिवार दिवस मनाया गया । उन्होंने कहा कि खुशहाल परिवार दिवस पर कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। केन्द्र पर परिवार नियोजन के लिए परामर्श के लिए एक अलग काउंटर बनाया गया ताकि लोगों की गोपनीयता के साथ काउंसिलिंग की जा सके। काउंसिलिंग के दौरान नव विवाहित दंपत्ति, उच्च जोखिम गर्भवती तथा तीन से अधिक बच्चे वाले दंपति पर विशेष फोकस रहा । ऐसे नव दंपत्ति जिनका विवाह विगत एक वर्ष के दौरान हुआ हो उन्हें आशा के माध्यम से चिन्हित कराते हुए शगुन किट भी वितरित किये गए ।

परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. डी०एस०यादव ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस पर मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में भी परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। हाई रिस्क प्रेगनेंसी व एक वर्ष के दौरान शादी करने वाले दंपति और तीन या उससे अधिक बच्चों वाले दंपतियों को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक किया गया। बास्केट ऑफ़ चॉइस के माध्यम से उन्हें विभिन्न प्रकार के साधनों की जानकारी दी गयी जिससे उन्हें परिवार नियोजन साधन अपनाने के लिए सहायक हुई। साथ ही आशा कार्यकर्ता भी चिन्हित दंपत्तियों को परामर्श एवं सेवाएं दे रही हैं।

जिला परिवार नियोजन सामग्री प्रबंधक देव प्रकाश यादव ने बताया स्वास्थ्य इकाइयों पर आने वाले लाभार्थियों को परिवार नियोजन के विभिन्न अस्थाई साधनों के बारे में जानकारी दी गई और परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने हेतु प्रेरित किया गया खुशहाल परिवार दिवस के दौरान दी गयी सुविधाएँ निम्न हैं ।
• -अंतरा इंजेक्शन लगवाने वाली लाभार्थी-103
• -पुरुष नसबंदी- 01
• -पीपीआईयूसीडी की लाभार्थी-52
• -आईयूसीडी की लाभार्थी-30
• -छाया टेबलेट की लाभार्थी-574
• -माला एन वितरण-658
• -कंडोम के लाभार्थी-7605

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम