90 प्रतिशत से ऊपर ब्लॉक में टीकाकरण के लिए आशा व प्रधान हुए सम्मानित

प्रयागराज :  कलेक्ट्रेट परिसर के संगम सभागार में मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरी ने 90 प्रतिशत से ऊपर कोविड-19 टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने वाली आशा व ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होने कहा कि ‘मैं उन्हें बधाई देता हूँ जिन आशा व ग्राम प्रधानों ने अपने कार्य क्षेत्र में टीकाकरण के उत्कृष्ट लक्ष्य को प्राप्त किया है। इनके दृढ़ परिश्रम को प्रोत्साहित करना इनके हौसले को बढ़ाना है। ताकि हमारा जनपद शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को जल्द से जल्द प्राप्त कर सके। सभी आशा, ग्राम प्रधान अपने क्षेत्र के लोगों को पूर्ण टीकाकरण के बाद भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहें ताकि कोरोना की तीसरी लहर में सभी का जीवन सुरक्षित रहे। आशा व प्रधानों के परिश्रम से हम जीतेंगे कोरोना की तीसरी लहर में।'

इनका विशेष ख्याल रखें आशा व प्रधान : डीसीपीएम 

 
जिला कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर अशफाक अहमद ने आशा व ग्राम प्रधानों को अपने कार्यक्षेत्र में ऐसे लोगों को विशेष तौर पर जागरूक करने के लिए कहा जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। उन्होने कहा कि टीके की दोनों डोज़ लग जाने के बाद भी अहतियात का पालन ही कोरोना से सबको बचा सकता है। बच्चे, बुजुर्ग व गंभीर बीमार लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहद कम होती है। ऐसे में कोरोना संक्रमण होने पर इन्हें ज्यादा खतरा है। सभी आशा व प्रधान ऐसे लोगों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए उन्हें अहतियात का पालन करने के लिए कहें व उनके परिजनों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने हेतु प्रेरित करें। 
 
कार्यक्रम में ब्लाकवार ऐसे ग्राम पंचायतों का चयन किया गया जहां क्षेत्र की जनसंख्या का टीकाकरण 90 प्रतिशत से अधिक का लक्ष्य प्राप्त कर चुका है। इनमें से ब्लॉक हंडिया की ग्राम पंचायत औसानपुर में नियुक्त आशा संगीता देवी व प्रधान उषा देवी ने शत टीकाकरण कर कुल लक्षित लक्ष्य 1860 को पूरा कर लिया है। इसके साथ ही कोरांव ब्लॉग के कुकरहटा ग्राम पंचायत में नियुक्त ग्राम प्रधान मांडवी सिंह व आशा अनीता सिंह ने कुल लक्षित व्यक्ति 1704 लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराया है। इसके साथ ही ब्लॉक कौंधियारा ग्रामपंचायत देवरा में नियुक्त प्रधान मैना देवी आशा पुष्पा पाल ने भी शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण किया है। हंडिया ब्लॉक के हरचंदपुर ग्रामपंचायत में नियुक्त प्रधान काली प्रसाद व आशा फोटो देवी भी 91 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण पूर्ण कर चुके हैं। मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरी ने इन सभी को इस उपलब्धि के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम