शिक्षा से वंचित हुए बच्चों का बचपन संवार रहे अमित पाण्डेय

यूपी:  प्रयागराज की मलिन बस्तियों में मुफ़लसी के कारण शिक्षा से वंचित बच्चों का बचपन संवारा जा रहा है। यह प्रयास राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रही निजी संस्था स्माइल फॉर ऑल सोयायटी के माध्यम से हो रहा है। उत्तर प्रदेश के 27 शहरों में 265 स्माइल वॉलेन्टियर्स सेवा दे रहे हैं। जनपद के करमा बाजार, तहसील करछना के निवासी अमित पाण्डेय संस्था के निर्देशानुसार इन बच्चों के जीवन में शिक्षा की ज्योति व संभावनाओं की अलख जागा रहे हैं। अमित ने इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलॉजी,प्रयागराज (IERT) से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ट्रेड से डिप्लोमा किया है।

बचपन को बचाना हमारा प्रयास

अमित चाहते तो अपनी शिक्षा व योग्यता से संबन्धित क्षेत्र के किसी प्रतिष्ठित संस्थान में नौकरी करके अपना जीवन अच्छे से गुजार सकते थेपर उन्होने ऐसा नहीं किया। अमित कहते हैं कि अगर हम रास्ता जानते हैं तो गुमराह इंसान हमारी ज़िम्मेदारी है। गरीब परिवार व शहर की मलिन बस्तियों के ज़्यादातर बच्चों को यह यकीन दिला दिया जाता है कि इनकी ज़िन्दगी में कुछ नया नहीं हो सकता है। इनके दिन कभी बहुरेंगे ही नहींजिसकी वजह से ये मासूम कभी इन परिस्थितियों से निकलने की परिकल्पना ही नहीं कर पाते हैं। इन बच्चों का शारीरिकमानसिक शोषण इस प्रकार होता है की यह या तो कुपोषण या किसी अन्य बीमारी से ग्रसित या नशे के आदि हो जाते हैं। ऐसे बचपन को बचाना हमारा प्रयास है। इन्हें शिक्षा देकर इनका स्वाभिमान लौटाना चाहता हूँ। इन्हें यह यकीन दिलाना चाहता हूँ की इस दुनिया में जन्म लेने वाला हर इंसान शिक्षा के दम पर अपनी ही नहीं देश व दुनिया की तकदीर व तस्वीर बदल सकता है।

190 बच्चों स्कूल में दाखिला कराया

स्माइल फॉर ऑल के वॉइस चीफ कोर्डिनेटर यूपी के अमित पाण्डेय ने बताया कि अभी तक जनपद में 190 बच्चों का स्कूल में दाखिला कराया है। एसएफए की टीम द्वारा 89 बच्चों का आर्य कन्या इन्टर कॉलेजमुट्ठीगंज 92 बच्चों का डॉ. कैलाशनाथ काटजू इन्टर कॉलेज,कीड्गंज7 बच्चों का शुभम इन्टर कॉलेजकर्मा आदि जैसे स्कूलों में दाखिला कराया गया है। प्रयागराज एसएफए टीम बच्चों के पाठ्यक्रम के अतिरिक्त गतिविधियां भी कराती रहती है साथ ही एसएफए टीम ग्रामीण क्षेत्रों में भी कार्य करने के लिए ध्यान केन्द्रित कर रही है।


हमारी टीम के मजबूत स्तम्भ

अमित पाण्डेय ने कहा कि मेरी कोशिश ऐसे बच्चों को अज्ञानता व मुफ़लिसी से बाहर निकालना है। सफलता व असफलता अंतिम पड़ाव है लेकिन जीवन सुख व स्वाभिमान से जीने का ही नाम है। हम मलिन बस्तियों में रहने वाले सभी बच्चों को स्वाभिमान के साथ जीने के लिए सामार्थवान बना रहे हैं। इसलिए स्माइल फॉर ऑल सोयायटी के माध्यम से हमारी टीम इन बच्चों के अंदर शिक्षा के प्रति लगन व विश्वास बढ़ाने का काम कर रही है। सफलता के पदचिन्हों की पहचान करा उन्हें उनके जीवन के महत्व को समझाना हमारी प्राथमिकता है। यह प्रयास हमारी पूरी टीम का है। हर कोई अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन बेहद ईमानदारी से कर रहा है। हमारा प्रयास है कि जनपद का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। अभिषेकविनोदप्रदीपअनिलमनीषप्रमोदअंकितअनंतरोहितउमेशवेदआदित्य,नंदनीश्रद्धामायाविभावर्तिकाआयुषीवैशालीसाक्षीस्वेताकृतिनीतासुषमारजतशुभमहमारी टीम के मजबूत स्तम्भ हैं।

रिपोर्ट : श्रवण शर्मा, प्रयागराज। 

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम