कौशांबी में फ्रंट लाइन वर्कर्स, स्वास्थ्य कर्मियों व बुजुर्गों को आज से लगेगा प्रिकॉशन डोज़

 कौशांबी: स्वास्थ्य विभाग ने प्रिकॉशन डोज़ पर जारी संशय अब साफ कर दिया है। 10 जनवरी से लगनी शुरू हो जाएगी। प्रिकॉशन डोज़ के लिए टीकाकरण प्रक्रिया 8 जनवरी से शुरू हो चुकी है। जबकि ऑनसाइट अपॉइंटमेंट के साथ सभी टीकाकरण केंद्रों पर प्रिकॉशन डोज़ का टीकाकरण 10 जनवरी से शुरू होगा। जिन्हें कोरोनारोधी टीके की दूसरी दो डोज लगे हुए 39 सप्ताह पूरे हो गए हैं, उन्हें ही प्रिकॉशन डोज़ लगायी जाएगी। लाभार्थी अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर बताकर प्रिकॉशन डोज़ लगवा सकते हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर के॰ सी॰ राय ने बताया कि कोरोना योद्धा संक्रमण के सबसे करीब रहते हैं। वहीं बुजुर्गों कि प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण इन्हें भी संक्रमण का जोखिम ज्यादा रहता है। इसलिए फ्रंट लाइन वर्कर्स एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही 60 वर्ष से अधिक उम्र के गंभीर बीमार लोगों को उनके चिकित्सक की सलाह पर ही प्रिकॉशन डोज़ लगाने हेतु शासन से निर्देश प्राप्त हुआ है। इसके अनुसार जिसने वैक्सीन की दोनों डोज़ ली है उसे उसकी दूसरी डोज़ की तारीख से 39 सप्ताह पूरे होने पर ही उसी वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज़ लगायी जाएगी। जैसे कि अगर किसी ने पहली व दूसरी डोज कोवैक्सिन कि ली है तो उसे प्रिकॉशन डोज़ भी कोवैक्सिन की ही लगेगी। इसी तरह जिसने पहला और दूसरा डोज कोविशील्ड का लिया है उसे प्रिकॉशन डोज़ के तौर पर कोविशील्ड ही लगायी जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम