जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ 'वृद्ध आश्रम’ में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

 प्रयागराज  : शनिवार को जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत नैनी स्थित ‘आधारशिला वृद्ध आश्रम’ में मानसिक दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर व मूवी क्लब का आयोजन हुआ। मूवी क्लब के माध्यम से बुजुर्गों ने पीकू मूवी देखी व मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न आयामों पर विशेषज्ञों के साथ चर्चा की। यह कार्यक्रम डॉ आर.सी.पांडे, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी एनसीडी सेल के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ वीके मिश्रा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं पूर्व नोडल अधिकारी एनसीडी सेल रहे। जिन्होंने वृद्धावस्था में होने वाली मानसिक परेशानियों व उपचार व पहचान के बारे में सभी बुजुर्गों को विस्तार से बताया व उपचार हेतु उन्हें प्रेरित किया। मानसिक स्वास्थ्य की नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ. ईशान्या राज ने कार्यक्रम का संचालन किया व सभी बुजुर्गों के मानसिक स्वास्थ्य का परीक्षण कर कुल 07 लोगों का ऑन स्पॉट मानसिक दिव्यांगता का प्रमाणीकरण किया गया। इन्हें डॉ वीके मिश्रा ने दिव्यांगता प्रमाण पत्र वितरित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए वर्ष पर बुजुर्गों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर उन्हें इसकी अहमियत पर ध्यान देने हेतु प्रेरित किया गया। 


कार्यक्रम के आयोजन में आधारशिला वृद्ध आश्रम के संचालक सुशील श्रीवास्तव व उनकी पूरी टीम के सभी सदस्यों के प्रयास से कार्यक्रम सम्पन्न हु। मानसिक स्वास्थ्य टीम की तरफ से जय शंकर पटेल सामाजिक कार्यकर्ता एवं शैलेश कुमार साइकाइट्रिक नर्स उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम