आशा बहुओं को मिला स्मार्ट-फोन व बढ़ी मानदेय की राशि

 प्रयागराज  : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए वर्ष से पहले प्रदेश के सभी जनपदों की 80000 आशा बहुओं को स्मार्टफोन वितरण व उनके मानदेय को बढ़ाने का फैसला लिया है। जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में ऑनलाइन माध्यम से मुख्यमंत्री ने आशा बहुओं के साथ संवाद स्थापित किया। अब आशा बहुओं को 5300 रुपये मानदेय की जगह 6000 रुपये मिलेगा। इसके साथ ही टीकाकरण करने वाली संविदा एएनएम को भी एकमुश्त 10 हजार का मानदेय देने की घोषणा की गई है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केसरी देवी पटेल (सांसद फूलपुर) एवं मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरी आई०ए०एस० की अध्यक्षता व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० नानक सरन के नेतृत्व में जनपद के 16 ब्लाक एवं नगरीय क्षेत्र की कुल 53 आशाओं को प्रतीक स्वरूप स्मार्ट फोन वितरण हेतु सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आशा बहुओं के द्वारा किये गये दैनिक कार्यों की सराहना की गयी।

सांसद केसरी देवी पटेल ने कहा कि ‘आशा बहुओं ने कोविड संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए घर-घर जाकर स्वास्थ्य की सूचना का प्रचार-प्रसार कर जन जागरूकता बढ़ाने में अथक प्रयास किया है। आशा बहुओं को स्मार्ट फोन उपलब्ध हो जाने से अब उन्हें कम से कम कागजी कार्य करना पड़ेगा। अब ज़्यादातर सूचनाओं की जानकारी हर आशा अपने फोन में सुरक्षित रख सकेंगी। वह गांव-गांव में हर बस्ती व पुरवे में घर-घर जाकर कड़ी मेहनत से स्वास्थ्य की सेवाओं को पहुंचाती हैं। आशा बहुओं को उनके कार्यों की प्रतिपूर्ति राशि अब आसान तरीके से प्रदान किया जाना सुगम हो सकेगा।

मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरी (आई०ए०एस०) ने आशा बहुओं को सामर्थ्यवान कार्यकर्ता की उपमा देते हुए कहा कि “इच्छाशक्ति के द्वारा कठिन से कठिन कार्य किया जाना संभव हो सकता है। इस प्रकार हर आशा स्मार्ट फोन केएए बार प्रयोग करके अपने कार्यों के प्रति उपयोगी बना सकती हैं। ताकि समुदाय से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाओं की सूचना को अपने स्मार्ट फोन अंकित कर सके।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० नानक सरन ने कहा कि ‘आशा बहुओं के प्रतिदिन स्वास्थ्य सेवाओं हेतु किए जा रहे कार्य व कोविड-19 टीकाकरण में इनकी अहम भूमिका, सहयोग व योगदान सराहना योग्य है। अब आशा बहुओं को प्रत्येक माह 1500 रू0 अतिरिक्त धनराशि के रूप में प्रदान किया जाने हेतु राज्य मुख्यालय से प्राप्त हुयी है। जनपद में कार्यरत 4745 आशा बहुओ को स्मार्ट फोन वितरण किये जाने के कम में 3471 स्मार्ट फोन राज्य मुख्यालय से प्राप्त हुए है जिन्हें अग्रिम दिवसों में शेष आशाओं को ब्लाक स्तर पर वितरित किया जाना प्रस्तावित है। अन्य शेष आशाओं के लिए राज्य मुख्यालय से स्मार्ट फोन जल्द ही प्राप्त हो जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार सिंह, डी०पी०एम० एवं अशफाक अहमद डी०सी०पी०एम० के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ० सत्येन राय अपर मुख्य चिकित्साअधिकारी (आर०सी०एच०), डॉ० अशोक कुमार एसीएमओ प्रशासन, डॉ० तीरथ लाल जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, पंकज पाण्डेय डीएचईआईओ, ओ०पी०शर्मा डिप्टी डीएचआईओ, डॉ० शुभेन्दु विक्रम सिंह एवं ब्लाक कम्यूनिटी प्रोसेस प्रबन्धक उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम