नंगे पाँव में चप्पल पाकर मासूमों के खिल उठे चेहरे

 प्रयागराज  : घर से मस्जिद है बहुत दूर चलो यूं कर लें किसी रोते हुए बच्चे को हंसाया जाए, निदा फ़ाज़ली जी की यह पंक्तियाँ तब सच साबित हो गईं जब मुफ़लसी के कारण नंगे पैर चलने वाले मासूम बच्चों के चेहरे नया चप्पल पाकर खुशी से खिल उठे। जनपद के मिंटो पार्क में स्माइल फ़ॉर आल संस्था ने जरूरतमन्द बच्चों के लिए चप्पल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें कुल 101 बच्चों को चप्पल वितरित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आस्था द्विवेदी उपस्थित रहीं। यह संस्था मलिन बस्तियों में शिक्षा से वंचित बच्चों का बचपन संवार रही है।

190 जरूरतमन्द बच्चों का विद्यालय में कराया दाखिला

स्माइल फॉर ऑल के वाईस चीफ कोऑर्डिनेटर अमित पांडेय ने बताया कि ‘ठंड के मौसम में हम बच्चों के लिए कपड़ों और ऊनी वस्त्रों की व्यवस्था लगातार कर रहे हैं। इसी क्रम में आज चप्पल वितरण किया गया। जिससे बच्चे नंगे पैर न रहें व उनके स्वास्थ्य को भी सुरक्षा मिले। हमने जनपद में 190 जरूरतमन्द बच्चों का स्कूल में दाखिला कराया है। एसएफए की टीम द्वारा 89 बच्चों का आर्य कन्या इन्टर कॉलेज, मुट्ठीगंज 92 बच्चों का डॉ. कैलाशनाथ काटजू इन्टर कॉलेज,कीड्गंज, 7 बच्चों का शुभम इन्टर कॉलेज, कर्मा आदि जैसे स्कूलों में दाखिला कराया गया है। मेरी कोशिश ऐसे बच्चों को अज्ञानता व मुफ़लिसी से बाहर निकालना है। सफलता व असफलता अंतिम पड़ाव है लेकिन जीवन सुख व स्वाभिमान से जीने का ही नाम है। हम मलिन बस्तियों में रहने वाले सभी बच्चों को स्वाभिमान के साथ जीने के लिए सामार्थवान बना रहे हैं।

कार्यक्रम में स्माइल फ़ॉर आल के अभिषेक, विनोद, प्रदीप, चंदन, अवधेश, मनीष, मिथिलेश, प्रांजल, रजत, आदित्य, वरुण, शुभम, पीयूष, नंदनी, श्रद्धा, माया, विभा, आयूषी, वर्तिका, साक्षी, श्वेता, नीता, कृति, नेहा, रचना, जान्हवी, दिवांशु, उमेश, अनिल, रोहित, वेद, अनंत, संस्कृति वालंटियर के तौर पर उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम