खांसी व आवाज़ के नमूने से हो सकेगी टी.बी. की पहचान

 सुलतानपुर । आज के समय में हर दिन एक नई तकनीक ईजाद हो रही है । यह तकनीक स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कमाल दिखा रही है । इसी क्रम में संभावित क्षय या टी.बी. रोगी की पहचान के लिए भी नवीन तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है । इसमें संभावित रोगी की आवाज़ के नमूने लेकर उससे टी.बी. की जांच की जा रही है ।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. आर.के. कन्नौजिया ने बताया कि वर्ष 2025 तक देश से क्षय रोग को पूरी तरह ख़त्म करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं । इसी क्रम में क्षय रोग की पहचान के लिए एक नई तकनीक का प्रयोग भी किया जा रहा है । इसमें फील्डी नामक एप का इस्तेमाल कर संभावित टी.बी. रोगी की आवाज़ के नमूने लेकर जांच की जा रही हैं । आवाज़ के कई प्रकार के नमूने लेकर सभी को जाँचा जाता है । अभी इस तकनीक का ट्रायल किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि जिले में 60 से अधिक लोगों की आवाज़ का नमूना लिया गया है ।

क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के जिला समन्वयक विवेक मिश्र ने बताया कि इस एप के माध्यम से आवाज़ का सैंपल लेने में कई अलग-अलग संभावित टी.बी. रोगी की आवाज़ के नमूने लिए गए हैं । इसमें - माइक्रोस्कोपी में पॉजिटिव पाए गए, माइक्रोस्कोपी में निगेटिव लेकिन सीबी नॉट में पॉजिटिव पाए गए, माइक्रोस्कोपी और सीबीनॉट दोनों में निगेटिव लेकिन एक्स-रे में पॉजिटिव पाए गए, माइक्रोस्कोपी, सीबीनॉट और एक्स-रे तीनों में निगेटिव, ऐसे मरीज़ जिनका टी.बी. का उपचार चल रहा है उनके परिवार के लोगों की आवाज़ का नमूना लिया गया है ।

जांच के लिए आवाज़ के नमूने में एक से दस तक गिनती, हिंदी वर्ण माला के स्वर- अ आ इ ई आदि, खाँसने की आवाज़ शामिल है । खास बात यह है कि इसमें उन्ही लोगों की आवाज़ के नमूने लिए गए हैं जिनमें टी.बी. से मिलते-जुलते लक्षण हैं ।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम