कोरोना की गति को रोकने के लिए टीकाकरण जरूरी .: डॉ यश अग्रवाल

 कौशाम्बी : टीकाकरण से छूटे हुए व्यक्तियों के चिन्हाकंन करने के लिए जनपद में 24 जनवरी से 29 जनवरी तक अभियान चला। अभियान के दौरान 60 वर्ष से ऊपर उम्र के 7914 पाये गये जिन लोगों को कोरोना टीकाकरण की कोई भी डोज नही लगी है। इस बात की जानकारी सर्विलांस अधिकारी डॉ यश अग्रवाल ने दी।


सर्विलांस अधिकारी डॉ यश अग्रवाल ने बताया कि कोरोना की गति को रोकने के लिए टीकाकरण को जल्द से जल्द पूर्ण करना अत्यन्त आवश्यक है इसी के लिए विभाग द्वारा 24 जनवरी से 29 जनवरी तक टीकाकरण से छूटे व्यक्तियों के चिन्हाकंन व नियमित टीकाकरण के लिए विशेष अभियान चलाया गया जिसमें 7914 व्यक्तियों का चिन्हाकंन किया गया जिन्हें कोविड टीकाकरण की प्रथम डोज नही लगी थी ।

अभियान के दौरान चिन्हाकंन करने के लिए विभाग की ओर से 2692 टीमों ने घर घर सर्वे का कार्य किया । जिन्होने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका टीकाकरण करने व चिन्हाकंन के कार्य में दर्ज कराया है । इसके साथ ही लोगों से जल्द और नियत तिथि में टीकाकरण करवाने की अपील की जा रही है।

उन्होंने बताया कि जनपद में टीकाकरण का कार्य सात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आठ ब्लाक स्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रतिदिन 100 से अधिक सबसेन्टरों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के साथ जिला चिकित्सालय टीकाकरण का कार्य हो रहा है। कोरोना कम हुआ है लेकिन खत्म नहीं हुआ है इसके लिए मास्क और दो गज की दूरी रखने की आदत बनाए रखें। ।

प्रथम डोज के 102.78 % प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है और द्वितीय डोज 72.53 %विभाग द्वारा लगा दिया गया है। चुनाव के मद्देनजर जिले में 6808 कार्मिकों का को एतियती डोज लगना हैं जिसे पूर्ण किया जा रहा हैं | 60 वर्ष से ऊपर एवं अन्य लक्षित 11,448 व्यक्ति, जिसमे स्वास्थ्यकर्मी, चुनाव में लगे पोलिंग पर्सनल का एतियती टीकाकरण किया जा चुका हैं | बाकि लोगों को चरणबद्ध तरीके से टीका लगाया जा रहा हैं |

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम