यौन संक्रमण को न करिए नजर अंदाज हाथ मिलाइए साथिया दीदी के साथ

 प्रयागराज :किशोरावस्था में किशोर किशोरियों के शरीर में शारीरिक परिवर्तन के साथ कुछ ऐसी समस्या होने लगती है, जिसकी सही जानकारी और जागरूकता के साथ उबरा जा सकता है। इन समस्या में से एक है प्रजनन मार्ग (आरटीआई) एवं यौन संचारी (एसटीआई) संबंधी संक्रमण जो की किशोरावस्था में होने पर विचारधीन हो जाते हैं । जनपद में स्थापित साथिया क्लीनिक के काउन्सलर के अनुसार बहुत से किशोर किशोरी क्लीनिक पर इस समस्या के साथ आते है। हालांकि उनको यह पता नहीं होता कि यह समस्या क्या है।

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित किशोरी स्वास्थ्य क्लीनिक की काउंसलर अंजली जादौन बताती है कि हर माह करीब 50-60 किशोरियाँ आरटीआई/एसटीआई संबंधी समस्या को लेकर क्लीनिक पर आती हैं . 

काउन्सलर बताते हैं कि आरटीआई/एसटीआई संबंधी समस्या का मुख्य कारण साफ़ सफाई, असुरक्षित यौन संबंध और जागरूकता की कमी है। जैसे लड़कियां अक्सर महावारी के समय गन्दा कपडा इस्तेमाल करती हैं और उचित सफाई भी नहीं रखती हैं। जिस कारण वह प्रजनन मार्ग संक्रमण जैसी समस्या से गुजरती है।

प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य पर खुलकर बात करने की है आवश्यकता

जिला अस्पताल की डॉ. शरमीन ने बताया ने बताया कि कि अक्सर किशोर और किशोरियां प्रजनन एवं यौन संबधी समस्याओं पर खुलकर बात नहीं कर पाते है इसका मुख्य कारण उनका शर्म महसूस करना या निजी जानकारी किसी को बता देने का भय होता है। जबकि हमें ऐसा माहौल बनाने की जरूरत है कि इस विषय पर खुलकर बात हो सके। इनका खुलकर बात करना कई तरह समस्याओं का ख़तम कर देगा |

क्या होता है आरटीआई/एसटीआई

आरटीआई प्रजनन मार्ग में होने वाले सभी संक्रमण को कहते है। यह संक्रमित महिला के योनि, प्रजनन नली, सर्विक्स, गर्भाशय नलियाँ तथा अंडाशय को प्रभावित कर सकता है। गर्भाशय तथा नालियों का संक्रमण पीआईडी कहलाता है और पीआईडी के कारण बांझपन भी हो सकता है।

एसटीआई मुख्यतः यौन संपर्क द्वारा एक से दूसरे में फैलने वाला संक्रमण होता है। कुछ एसटीआई संक्रमित रक्त चढ़ाने के कारण तथा माँ से अजन्में बच्चे में फैल सकता है।

इन समस्याओं को न करें नजरंदाज

• जनन अंगों पर फोड़े होना
• मूत्र करते समय जलन होना
• पेट तथा जांघों के बीच के भाग में सूजन आना और खुजली होना
• योनी या लिंग से श्राव या खुजली
• अंडकोष में दर्दभरी सूजन
• मासिक श्राव में परिवर्तन

परामर्श के लिए यहाँ कर सकते है संपर्क

परामर्श के लिए किशोरियाँ जनपद के जिला महिला अस्पताल में संचालित किशोरी स्वास्थ्य केंद्र (साथिया क्लीनिक) की काउन्सलर अंजली जादौन 7985708448 से संपर्क कर मिल कर अपनी समस्या अपने सवालों से निदान पा सकती हैं।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम