2 अप्रैल से शुरू होगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान : सीडीओ

 कौशांबी: जनपद के सम्राट उद्यान सभागार कलेक्ट्रेट में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) शशिकांत त्रिपाठी की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की प्रथम अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक हुई | बैठक में उन्होने कहा कि जिले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 2 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा। संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

होगी निःशुल्क रोगी वाहन की व्यवस्था
सीडीओ ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को रोगियों के लिए निःशुल्क रोगी वाहन की व्यवस्था, ग्रामीण क्षेत्रों में वाहन के घनत्व का आंकलन, वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिए आवश्यकतानुसार फागिंग , प्रचार-प्रसार एवं व्यवहार परिवर्तन गतिविधियों की मॉनिटरिंग, पर्यवेक्षक रिपोर्टिंग, अभिलेखीकरण तथा विश्लेषण आदि करने के निर्देश दिए हैं। नगर विकास विभाग को नगरीय क्षेत्र में मोहल्ला निगरानी समितियों के माध्यम से संचारी रोग के विषय में निरंतर जागरूकता बढ़ाने में सहयोग करने को कहा है । व्यक्तिगत स्वच्छता के उपाय हेतु खुले में शौच न करने, शुद्ध पेयजल का प्रयोग तथा मच्छरों की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान को संचालित करने के लिए निर्देशित किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के सी राय ने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के लिए रणनीति तैयार कर ली गयी गई जिसके तहत ब्लाक स्तर पर तैयारी भी हो रही हैं हमारा उद्देश्य जनपदवासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए निरंतर कार्य किये जा रहें हैं |

प्रधान बनेंगे गाँव में अभियान के नोडल
पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग के ग्राम प्रधानों को अपने ग्राम में अभियान के नोडल के रूप में कार्य कर ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम निगरानी समितियों के माध्यम से कोविड तथा संचारी रोगों के विषय में निरंतर जागरूकता स्थापित करना होगा। इसके साथ ही शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराना एवं वेक्टर कंट्रोल जलाशयों एवं नालियों की नियमित सफाई, झाड़ियों की काट-छाँट का कार्य तथा जलाशयों एवं तालाब में उगने वाले हाइसिन्थ पौधों की सफाई, वातावरणीय स्वच्छता व पशुपालकों का गहन संवेदीकरण कराने के लिए आदेशित किया।

इन विभागों को मिली जिम्मेदारी
इसी प्रकार चिकित्सा शिक्षा विभाग, अधिशासी अधिकारी कृषि एवं सिंचाई विभाग, सूचना विभाग व उद्यान विभाग आदि संबन्धित विभागों को निर्देश दिए गए हैं। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, नोडल वेक्टर बार्न , यूनिसेफ के प्रतिनिधि समेत अन्य संबन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम