टीबी मरीजों को छः माह तक मिलेगा निःशुल्क पोषाहार : मुख्य चिकित्सा अधिकारी

प्रयागराज : विश्व क्षय रोग दिवस पर स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में जागरूकता रैली, हस्ताक्षर अभियान व पोषाहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। क्षय रोग जागरूकता रैली को जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर स्थित संगम सभागार में 40 टीबी संक्रमित मरीजों को पोषाहार वितरित किया गया।

रैली जिलाधिकारी कार्यालय से होते हुए जिला क्षय रोग कार्यालय तक गयी। रैली को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने जनपद को टीबी मुक्त बनाने के लिए जनसमुदाय से अपील की। उन्होने कहा कि टीबी एक ऐसी बीमारी है, जिसके प्रति लोगों का जागरूक होना बहुत जरूरी है। टीबी के लक्षण दिखाई देने पर घबराएँ न बल्कि नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराएं। टीबी के मरीज का उपचार समय पर जरूरी है। एक टीबी मरीज 10 से 15 स्वस्थ लोगों को संक्रमित कर सकता है। सरकार टीबी मरीजों का इलाज व दवाओं से लेकर जांच निःशुल्क मुहैया कराती है।

टीबी मरीजों को हर माह मिलेगा निःशुल्क पोषाहार : सीएमओ

कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नानक सरन, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एके तिवारी व एडीएम सिटी मदनदीप के नेतृत्व में टीबी मरीजों के लिए पोषाहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। टीबी मरीजों को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नानक सरन ने कहा कि टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को जल्द से जल्द प्राप्त करने के उद्देश्य से विभाग छः माह तक हर टीबी मरीज को प्रत्येक माह पौष्टिक आहार (पोषाहार) वितरित करेगा। टीबी संक्रमित मरीज पोषाहार व नियमित दवा के सेवन से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर टीबी को हराएंगे। पोषाहार में मरीजों को मूँगफली, भुना चना, गुड, सत्तू, तिल/गज़क, हौर्लिक्स प्रतिमाह एक-एक किलो प्रदान किया जाएगा। पोषाहार वितरण हेतु जनपद के सभी ब्लॉकों के बीडीओ को मरीजों की सूची भेजी गई है। बीडीओ के माध्यम से सीएचसी, पीएचसी में प्रत्येक माह पोषाहार का वितरण किया जाएगा। शहरी क्षेत्र के टीबी मरीजों को राज्य क्षय रोग चिकित्सालय तेलियरगंज में पोषाहार वितरित किया जाएगा।

पोषाहार के लिए कोई पैसे मांगे तो करें शिकायत : क्षय रोग अधिकारी

जिला क्षय रोग अधिकारी ने कहा कि दो हफ्ते से ज्यादा खांसी आए तो अपनी जांच नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कराएं। इलाज के कोर्स को अधूरा न छोड़ें। तंबाकु का सेवन व अन्य मादक पदार्थों का सेवन करने वाले लोगों की प्रतिरोधक क्षमता कम होती है टीबी का संक्रमण ऐसे लोगों को के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। जनपद में निःशुल्क पोषाहार व दवा वितरण को लेकर किसी भी मरीज से पैसे की मांग की जाती है तो इसकी शिकायत वह सीधे जिला क्षय रोग अधिकारी से 8765773446 पर करें।

एडीएम सिटी मदनदीप ने कहा कि टीवी से ग्रसित मरीजों की स्क्रीनिंग में सरकारी कर्मियों और स्वयं सेवी संस्थानों ने भी सहयोग किया है। क्षय रोग को तपेदिक या टीबी भी कहा जाता है। इसे प्रारंभिक अवस्था में ही नहीं रोका गया तो यह जानलेवा साबित हो जाता है। समय से इलाज शुरू नहीं होने पर यह बीमारी व्यक्ति को धीरे-धीरे मारती है। इसलिए लक्षण महसूस होते ही इलाज शुरू हो जाना चाहिए। मास्क का प्रयोग कोरोना के साथ-साथ टीबी से भी बचाएगा। जनपद को क्षय रोग मुक्त बनाने के लिए अथक प्रयास किये जा रहे हैं जिसमे विभाग जोर शोर से जुट चुका हैं।

पोषाहार वितरण कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबन्धक विनोद कुमार सिंह व कार्यक्रम समन्वयक एसके सैमसन, पीपीएमसी धीरेन्द्र प्रताप सिंह, डीपीटीसी अभय प्रताप, पीपीएम अमित सिंह व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम