क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चलेगा दस दिवसीय अभियान

 सुलतानपुर, 02 मार्च 2022 । देश को वर्ष 2025 तक  टी.बी. मुक्त बनाने को लेकर हर स्तर पर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं | इसी  के तहत  स्वास्थ्य विभाग टी.बी. के मरीजों की खोज के लिए नौ से 22 मार्च तक एक्टिव केस फाइंडिंग कार्यक्रम चलाने जा रहा है ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि एक्टिव केस फाइंडिंग के माध्यम से जिले में क्षय रोग से संक्रमित व्यक्तियों की पहचान की जाएगी । कार्यक्रम के लिए मिशन निर्देशक की ओर से निर्देश प्राप्त हो चुके हैं । उन्होंने कहा कि इस बार ए.सी.एफ. में जिले की बीस प्रतिशत आबादी में संभावित टी.बी. मरीज़ की खोज की जाएगी । चिन्हित संभावित मरीजों को निःशुल्क जांच व उपचार भी दिया जायेगा ।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. आर.के.कन्नौजिया ने बताया कि जिले की  लगभग  27 लाख आबादी है । इसमें बीस प्रतिशत यानी 5.40 लाख लोगों में टी.बी. के लक्षण के आधार पर जांच करायी जाएगी । लक्षण होने पर सर्वे टीम उसी समय व्यक्ति के बलगम का नमूना लेकर जांच के लिए भेजेंगी । रोग की पुष्टि होने पर दो दिन के भीतर व्यक्ति का उपचार शुरू हो जायेगा । उपचार के दौरान उचित पोषण के लिए रोगी को पांच सौ रुपये प्रतिमाह सीधे बैंक खाते में दिए जाएंगे |उन्होंने बताया कि यह पूरा अभियान पोलियो अभियान की तरह चलाया जायेगा । इस गतिविधि में यदि व्यक्ति में रोग की पुष्टि होती है तो सर्वे टीम को 600 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी । सफल क्रियान्वयन के लिए पूरे कार्यक्रम की नियमित समीक्षा,पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण भी किया जायेगा ।

डॉ. कन्नौजिया ने बताया कि दो हफ्ते  से ज्यादा खांसी आना, खांसी के साथ में बलगम या कभी-कभी खून आना, भूख कम लगना, लगातार वजन कम होना, शाम या रात के समय अक्सर बुखार आना, अक्सर धबराहट या पसीना आना- यह सभी टी.बी. के लक्षण हैं । यदि किसी को ऐसे लक्षण हैं तो तुरंत अपनी जांच करवायें।

Comments

Popular posts from this blog

लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविधालय के संयुक्त कुलसचिव संजय दिवाकर ने आखिरकार दांव पेंच लगा कर विश्वविद्यालय पर दबाव बना पुरानी पेंशन पाने का आदेश पारित कराया

हिंदू कर्मचारी का जबरन धर्मांतरण कर बनाया गया ईसाई, मामला दर्ज

MahaKumbh 2025: गुप्त नवरात्रि में माता शीतला पूजन, अन्न क्षेत्र और निःशुल्क चिकित्सा सेवा का भव्य आयोजन