राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम में सभी आ रहे हैं साथ

 प्रयागराज : भारत सरकार एवं डब्लूएचओ की ओर से कराए गए गेट्स-2 सर्वेक्षण यानि ग्लोबल एडल्ट टोबैको सर्वेक्षण के मुताबिक हर दिन 5500 बच्चे व युवा तंबाकू सेवन की शुरुआत कर रहे हैं।


डॉ. मौर्या तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण सत्र को संबोधित कर रहे थे। यह प्रशिक्षण सत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नानक सरन एवं नोडल अधिकारी डॉ. आरसी पाण्डेय के निर्देश पर आयोजित हुई । इसमें में जनपद के गैर सरकारी संस्था के सदस्य 6 यूपी बटालियन (एन.सी.सी) केडेट्स ने हिस्सा लिया।

जिला सलाहकार डॉ शैलेश मौर्या ने बताया कि नशा का बुरा असर धन हानि व स्वास्थ्य दोनों पर पड़ता है। नशा धीरे-धीरे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी में परिवर्तित हो जाता है। नशे की लत से इंसान धीरे-धीरे खत्म ही हो जाता है।

उन्होंने बताया सिगरेट पीना गुटखा, तम्बाकू के दुष्प्रभावो की जानकारी दी उन्होंने ने बताया कि तम्बाकू उन्मूलन हेतु जिले में कई रणनीतियों का संचालन मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देशन में किया जा रहा हैं जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों, प्रशिक्षण, गोष्ठी, विद्यालयों में तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के माध्यम से तम्बाकू उन्मूलन को जन जन तक पहुँचाया जा रहा हैं | तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम में सभी को साथ होकर समाज से इसे जड़ से ख़त्म करना होगा |

प्रशिक्षण का उद्देश्य

प्रशिक्षण का उद्देश्य जनपद में कार्य कर रहे गैर सरकारी संस्था के साथ मिलकर तम्बाकू उन्मूलन कार्यक्रम के प्रति लोगो की जागरूकता हो तथा जो व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता हैं उनको पूर्णरूप से स्वास्थ्य विभाग तथा संस्थाओं का सहयोग मिले | प्रशिक्षण में आये यू.पी 6- गर्ल्स बटालियन, रामा सृजन कल्याण संस्थान , विज्ञान संस्था, अनुमंदन संस्था आर.एन मेमोरियल, गुरुकुल मान्टेसरी स्कूल प्रतिनिधि ने तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त किया |

सुमन लता सामजिक कार्यकर्ता ने एन.सी.डी सेल के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की | उन्होंने ने बताया विभाग द्वारा कई कार्यक्रम को चलाकर तम्बाकू कार्यक्रम के प्रति सभी को सचेत कर रहे हैं ताकि हम समाज से तंबाकू का उन्मूलन करने में सफल हो सकते हैं | उन्होंने कहा कि तम्बाकू सिगरेट के सेवन से इन्सान घातक बिमारियों की चपेट में आ जाता है जिससे वह स्वंय और पूरा परिवार परेशान होता है ऐसी स्तिथि में जब वो व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है तो उसे दवा के साथ काउंसलिंग की बहुत जरुरत होती हैं |

ओम प्रकाश मिश्रा (रामा सृजन कल्याण संस्थान) ने बताया कि समाज जिस तरह से तम्बाकू के प्रयोग की तरफ भाग रहा हैं जिसमे हमारी युवा पीढ़ी लगातार तम्बाकू धुम्रपान की तरफ जा रही हैं वो चिंता का विषय हैं उन्होंने कहा कि समाज को बदलने के लिए हमे खुद और अपने परिवार से शुरुआत करनी होगी | उन्होंने कहा कि हमे साथ मिलकर समाज को तम्बाकू मुक्त करना होगा |

निशुल्क सुविधा

• तम्बाकू छोड़ने के लिए (तम्बाकू समुपदेशन केंद्र) काल्विन हॉस्पिटल के कमरा न.117 में संपर्क करे |
• स्वरुपरानी नेहरु चिकित्सालय (एस.आर.एन ) में कैंसर के उपचार हेतु कीमोथेरेपी एवं रेडियोथेरेपी की सुविधा हर सोमवार,बुधवार एवं शुक्रवार को निशुल्क होती हैं |
• क्विट टोबैकोहेल्प लाइन न. 1800112356 पर संपर्क करें |

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम