आरपीआई ने 9 जिलों की कार्यकारिणी भंग की

 लखनऊ।  रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) ने 9 जिलों की कार्यकारिणी तत्काल प्रभाव से भंग कर दी। विधानसभा चुनाव के बाद आरपीआई ने संगठन को लेकर बड़ा कदम उठाया है। इन जिलों में जल्द नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।


आरपीआई के प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता ने बताया कि महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर एवं अमेठी की कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। जल्द ही नए सिरे से कार्यकारिणी का गठन होगा। आरपीआई ने 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार की योजनाओं को खासकर बहुजन समाज तक पहुंचाने का कार्य किया। इससे भाजपा के प्रति बहुजनों में विश्वास जगा एवं बड़े स्तर पर भाजपा को बहुजन समाज ने वोट क़िया।

पवन भाई गुप्ता ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद आरपीआई फिर से संगठन को सक्रिय करने में लगी हुई हैं। सक्रिय एवं पार्टी के प्रति समर्पित लोगों को ही नयी कार्यकारिणी में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरपीआई अब आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र अभी से तैयारियों में लग गयी है। जल्द ही लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रूपरेखा के संदर्भ में तमाम जानकारियां दी जाएंगी।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम