विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित हुए कई कार्यक्रम

 प्रयागराज  : विश्व स्वास्थ्य दिवस पर गुरुवार को जनपद में स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। गैर संचारी रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए काल्विन समेत जनपद के सभी सीएचसी व पीएचसी, प्राथमिक विद्यालयों में गोष्ठी व चित्रा प्रतियोगिता व रैली के माध्यम से स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम किए गए। इसके साथ ही मलेरिया विभाग व नगर निगम के संयुक्त प्रयास से संचारी रोग नियंत्रण के लिए जागरूकता रैली का आयोजन हुआ।

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर यह वर्ष ‘हमारा ग्रह हमारा स्वास्थ्य’ थीम पर आधारित है। इस सम्बद्ध में गुरुवार को मोती लाल नेहरू मण्डलीय चिकित्सालय काल्विन में गैर संचारी रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए चिकित्सकों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया व स्क्रीनिंग कैंप में लोगों ने अपनी शुगर व बीपी की जांच करायी। इस मौके पर जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ ने लोगों को तंबाकू के प्रयोग से होने वाले जानलेवा प्रभाव के बारे में बताया व उनसे तंबाकू छोड़ने की अपील की। इस कार्यक्रम में प्रकोष्ठ के जिला सलाहकार डॉ. शैलेश मौर्य व समाजसेवी सुमनलता त्रिपाठी, , प्रमोद कुमार सिंह मौजूद रहे।

गोविन्दपुर स्थित एल॰आई॰जी॰ कालोनी से संचारी रोग नियंत्रण के लिए जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली का शुभारम्भ जिला मलेरिया अधिकारी आनन्द कुमार सिंह व नगर निगम के सफाई व खाद्य निरीक्षक फूलचन्द्र पटेल ने किया। रैली का समापन गोविन्दपुर टैक्सी स्टैण्ड पर हुआ। रैली में मलेरिया विभाग के समस्त सहायक मलेरिया अधिकारी, मलेरिया निरीक्षक, क्षेत्रीय कार्यकर्ता व नगर निगम से सफाई नायक राजनाथ यादव व अन्य सफाई कर्मचारी सम्मलित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम